-

टीना डाबी ने आईएएस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी टॉप किया है। टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राष्ट्रपति से मिले गोल्ड मेडल को थामे अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में टीना डाबी ने लिखा है कि राष्ट्रपति से ऑडर्र ऑफ मेरिट के तहत गोल्ड मेडल बेहद खुश महसूस कर रही हूं। मैं अपना ये अवॉर्ड अपने परिवार को समर्पित करती हूं क्योंकि बिना परिवार के सपोर्ट के यह संभव नहीं था। (image source-Tina dabi instagram account)
-
टीना डाबी ने अपने पति अतहर आमिर खान के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें यह जोड़ा लुंगी डांस करने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है। बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में 2 वर्षीय आईएएस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन होने वाला है। इसी दौरान टीना डाबी ने एकेडमी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की हैं। (image source-Tina dabi instagram account)
-
साल 2016 में आयोजित हुई आईएएस की परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाली टीना डाबी ने आईएएस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी टॉप किया है। (image source-Tina dabi instagram account)
-
टीना डाबी और लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में उनके साथी अतहर खान के बीच ट्रेनिंग के दौरान ही प्यार हुआ और उसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी। (image source-Tina dabi instagram account)
-
टीना डाबी और अतहर खान को अंतरधार्मिक शादी के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। (image source-Tina dabi instagram account)
-
टीना डाबी एक दलित परिवार से आती हैं और दलितों के लिए रोल मॉडल बनने के सवाल पर उनका कहना है कि अभी उन्हें रोल मॉडल बनने के लिए काफी कुछ करना है और अपने आपको साबित करना है। (image source-Tina dabi instagram account)