-

सलमान संग मैने प्यार किया की सुमन का किरदार आज भी अगर कोई देखता है तो हर किसी को भाग्यश्री की मासूमियत याद आ जाती है। भाग्यश्री ने अपनी पहली डेब्यू के जरिए ही बॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर लिया था। इस फिल्म में उनकी मासूमियत हर किसी को उनकी ओर रिझाने में कामयाब रही। भाग्यश्री दो जवान बच्चों की मां होने के बाद भी काफी ग्लैमरस लगती हैं। जैसी खूबसूरत भाग्श्री हैं वैसी ही उनकी बेटी अवंतिका है। अवंतिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज देखकर आप देख पाएंगे कि वे भी बाकी दूसरे स्टार किड से कम नहीं हैं।
-
अवंतिका फंकी कैज़ुअल्स से लेकर स्टाइलिश मिनी ड्रेसेज और एथनिक जैसे हर तरह के आउटफिट्स भी फबती हैं।
-
अवंतिका ने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है।
-
बाकी दूसरे स्टार किड की तरह अवंतिका को भी घूमने-फिरने का काफी शौक है।
-
उन्हें पार्टी में जाना काफी पसंद है।
-
अपनी नानी के साथ अवंतिका।
-
एथनिक में अवंतिका।
-
अपने पैरेंट्स के साथ अवतिंका।
-
अवंतिका जल्द ही बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार के तौर पर डेब्यू कर सकती हैं।
-
बॉयफ्रेंड के साथ अवंतिका।
-