-
2018 की शुरुआती सफर में अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं, जिसमें वह अपनी पोती अराध्या के साथ दिख रहे हैं। बिग बी की पोती के साथ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। माजरा ये है कि इन तस्वीरों में आपको अपने दादा जी के साथ अराध्या शरारत करते नजर आ रही हैं। देखिए तस्वीरें।
-
अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें उनकी पोती अराध्या अपने बालों का हेयर बैंड अपने दादा यानी बिग बी के बालों में लगा देती हैं और बाद में खूब खिलखिलाती हैं। जैसा कि आप खुद तस्वीर में देख सकते हैं।
अमिताभ ने इन तस्वीर के फोटो के कैप्शन में लिखा- आराध्या ने अपना ‘टियारा’ हैयर बैंड अपने दादा जी को पहना दिया है और… और उसकी प्रसन्नता रुकी नहीं नव वर्ष की शुभकामनाएँ ! -
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें अराध्या बिग बी की पोती नव्या नवेली के साथ दिख रही हैं। बिग बी ने इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा है..Daughters be the best … grand daughters the bestest .. Navya Naveli and Aaradhya ..
-
बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ की कई तस्वीरें पोती अराध्या के साथ वायरल हो चुकी हैं।
