-

गुरुवार (31 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 131 रनों की पारी खेलकर साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एप डुप्लेसिस को पीछे छोड़ा। ये कोहली का 29वां शतक था। इस साल 31 अगस्त तक कोहली ने 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 907 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल तीन शतक और छह अर्ध-शतक लगाए। उनका बल्लेबाजी औसत 82.45 का रहा। इस साल उनका अधिकतम स्कोर 131 रहा। (PTI Photo by Manvender Vashist)
-
दक्षिणी अफ्रीका की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले एफ डुप्लेसिस ने 31 अगस्त तक 16 मैचों की 16 पारियों में 814 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 58.14 रहा। इस साल डुप्लेसिस दो शतक और पांच अर्ध-शतक मार चुके हैं। उनका अधिकतम स्कोर 185 रहा।
जो रूट : इंग्लैंड के ही एक और बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतर है। रूट ने 65 टेस्ट मैचों में अब तक 27.25 की औसत से 5,701 रन बनाया है। 27 साल के रूट के पास अभी काफी समय है और वो अगर इस तरह बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। (Reuters/Paul Childs) इंग्लैंड के ई मॉर्गन इस साल 15 मैचों की 15 पारियों में 53.71 के औसत से कुल 752 रन बना चुके हैं। उनका अधिकतम स्कोर 107 रहा है। मॉर्गन ने इस साल तीन शतक और तीन अर्ध-शतक बनाए हैं। (Reuters / Philip Brown) Livepic -
श्रीलंका के विकेटकीप-बल्लेबाज एन डिक्वेल्ला इस साल रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। डिक्वेल्ला ने अब तक 17 मैचों की 17 पारियों में 41.52 के औसत से कुल 706 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 116 रहा है। उन्होंने दो शतक और चार अर्ध-शतक मारे हैं। (AP Photo/Eranga Jayawardena)