-
बॉलीवुड मूवी 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। डबल मीनिंग डायलॉग्स, बिकनी में सजी हीरोइनों ऑर हॉट सीन्स से भरपूर इस फिल्म को बॉलीवुड की पहली पॉर्न कॉमेडी बताया जा रहा है। फिल्म में आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर ने पोर्न स्टार का किरदार निभाया है। ट्रेलर के मुताबिक, तुषार अपने साथ काम करने वाली पोर्नस्टार्स को फैमिली मेंबर बताकर फिल्म की हीरोइन मंदाना करीमी के संस्कारी पिता को प्रभावित करना चाहते हैं। ट्रेलर में सलमान की फिल्म 'किक' और उनके किरदार डेविल का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही उनकी लेटेस्ट मूवी 'प्रेम रतन धन पायो' के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का भी मजाक उड़ाया गया है। बिग बॉस 9 में दिख चुकीं मॉडल मंदाना करीमी की यह पहली फिल्म होगी। फिल्म में वे बिकनी अवतार में दिखेंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसके ट्रेलर को 40 से ज्यादा पोर्न साइट्स पर दिखाने का फैसला किया है। आगे की स्लाइड्स में देखें, क्या कूल हैं हम 3 फिल्म से जुड़ी कुछ चुनिंदा फोटोज….
-
क्या कूल हैं हम 3 में डबल मीनिंग डायलॉग्स और हॉट सीन्स की भरमार है।
-
बिग बॉस ;9 में दिख चुकीं मंदाना करीमी इस मूवी की लीड एक्ट्रेस हैं।
-
मंदाना करीमी इस फिल्म में बिकनी अवतार में दिखेंगी।
-
मंदाना करीमी फिल्म में इस लुक में दिखेंगी। प्रोड्यूसर्स ने यह फोटो ट्वीट की है।
-
ट्रेलर में आफताब शिवदासानी कुछ ऐसे दिख रहे हैं।
-
फिल्म के एक सीन में मंदाना के साथ तुषार।