-

आम लोगो के तलाक की तरह ही सेलिब्रिटी डिवोर्स में भी बच्चों के कस्टडी पाना सबसे बड़ा विवाद होता है लेकिन बच्चे ना हो और पालतू हो तो? हॉलीवुड सेलेब्स में कई बार यह विवाद देखा गया जब दोनें अलग होते हैं तो उनके पालतू की कस्टडी को लेकर विवाद काफी बढ़ जाता है। कई बार तो यह कोर्ट को तय करना पड़ता है। अभी हाल ही में अलग हुए हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के तलाक के बाद अपने दोनों पालतू पिस्टल और बू की कस्टडी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन डेप और हर्ड अकेले ऐसे सेलिब्रिटी नहीं हैं। जानिए और किन-किन जोड़ों में पालतू की कस्टडी को लेकर झगड़ा रहा है।
एक्टर जॉनी डेप और एम्बर हर्ड अलग होने के बाद से चर्चा में हैं। हर्ड ने डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। दोनों के बीच पालतू पिस्टल और बू की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है। एम्बर को पिस्टल उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया था इसलिए वो उसकी कस्टडी चाहती हैं जबकि जॉनी दोनों कुत्तों को अपने पास रखना चाहते हैं। (file photo) ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फेडरलाइन ने साल 2007 में तलाक ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच में बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद चला। बाद में कोर्ट ने फैसला केविन के हक में सुनया और दोनों के पालतू की कस्टडी भी केविन को दी गई। (file photo) जेक गेलनहॉल और किर्स्टन डंस्ट के अलग होने के बाद दोनों में पालतू कुत्ते एटीकस को लेकर विवाद रहा। बाद में कुत्ते की कस्टडी डंस्ट को मिली। (file photo) क्रिस्टिना स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिनसन अपने दोनों कुत्तों बियर और बार्नी के साथ रहते थे। साल 2012 में जब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया तो रॉबर्ट क्रिस्टिना की इच्छा के खिलाफ दोनों कुत्तों को अपने साथ ले गए। (file photo) मारिया कैरी और निक कैनन का भी अपने कुत्तों के लेकर काफी विवाद रहा। बाद में दोनों ने आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझा लिया। (file photo) टाइगर वुड्स और एलिन नॉर्डग्रेन के तलाक के बाद पत्नी एलिन को तीनों कुत्तों की कस्टडी दी गई। (file photo) ड्रयु बैरीमोर और टॉम ग्रीन ने अपनी छह महीने की शादी के बाद साल 2001 में तलाक ले लिया था। इसके बाद दोनों में अपने कुत्ते फलॉसी को लेकर विवाद चलता रहा। बैरीमोर जो फलॉसी की असली मालिक थी ने बाद में केस जीता और उन्हें ही कुत्ते की कस्टडी मिली। (file photo)