-

Periyar University April Result 2017: द पेरियार यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी कर सकते हैं।
-
Periyar University April Result 2017: परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं अप्रेल में आयोजित की गई थी और अब उनके नतीजे जारी कर दिए गए हैं।
-
Periyar University April Result 2017: उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे संबंधित कॉलेज से भी ले सकते हैं। इस परीक्षा में हजारों लोगों ने भाग लिया था और अब वो परीक्षा के नतीजे देख रख रहे हैं, जिसकी वजह से वेबसाइट धीरे भी चल सकती है, इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद अपना रिजल्ट देख लें।
-
Periyar University April Result 2017: अपने नतीजों से नाखुश उम्मीदवार रि-टोटलिंग और रि-वैल्युएशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और उम्मीदवारों को 10 दिन के भीतर ही अप्लाई करना होगा। वहीं किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उम्मीदवार कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।
-
Periyar University April Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद मेन पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। उसके बाद रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।
-
Periyar University April Result 2017: उम्मीदवारों को रि-टोटलिंग करवाने के लिए 200 रुपये फीस और रि-वैल्युएशन के लिए 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।