कई टीवी सीरियल्स में धारावाहिक बहु के किरदार में नजर आ चुकीं सारा खान इन दिनों एर बार फिर से लाइम लाइट में आई हैं। हाल ही सारा ने पाकिस्तान में अपनी शूटिंग को लेकर अनुभाव साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान में महिलाओं की ड्रेस को लेकर लोगों के नजरिए को भी बयां किया। -
मिड डे मुताबिक सारा खान ने बताया कि पाकिस्तान में उनके शॉट्स पहनने पर वहां के लोगों ने ऐसा घूरा कि उन्हें तुरंत भागगर अपनी ड्रेस चेंज करनी पड़ी। आपको बता दें सारा खान इन दिनों पाकिस्तान में अपने अपकमिंग टीवी की शो शूटिंग कर रही हैं। सारा को आपने हिंदी सीरियल्स में तो देखा लेकिन यह अब सारा पाकिस्तानी सीरियल 'लेकिन' में नजर आने वाली हैं। इस शो की शूटिंग के लिए वे पाकिस्तान के जिस होटल में ठहरी हैं वहां वे शॉट्स पहनकर टहल रही थीं। इसी दौरान वहां के लोगों की नजरें उन पर ठहर सीं गई।
-
इसके बाद उन्हें वहां एक शख्स ने बताया कि पाकिस्तान में इस तरह के लिवाज कोई नहीं पहनता। तब वे तुरंत होटल के अंदर गईं और अपने कपड़े चेंज किए।
-
सारा खान ने बताया कि मुंबई में ऐसा कुछ भी नहीं वहां आप क्या करते हैं क्या पहनते हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन पाकिस्तान में आपको कुछ भी पहनने से पहले सोचना पड़ता है वरना आप लोगों के बुरे रिएक्शन के शिकार हो सकते हैं।
-
हालांकि सारा ने भी बताया कि वे पाकिस्तान में काफी एंजॉय भी कर रही हैं।
-
बता दें कि दूसरी बार पाकिस्तान सीरियल 'लेकिन' में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वे 'बेखुदी' में नजर आ चुकी हैं।
-
सारा की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं।