-
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावती' पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म का राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है। लगातार हो रहे विरोधों के कारण फिल्म इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाने वाले रणवीर सिंह, रतन सिंह का रोल निभाने वाले शाहिद कपूर और रानी पद्मिनी बनीं दीपिका पादुकोण को लेकर लोग ट्विटर पर बेहद ही मजाकिया अंदाज में मीम शेयर कर रहे हैं। अभी तक बॉलीवुड में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर जितनी भी फिल्में बनी हैं, उनके कैरेक्टर्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा काफी मजाक बना रहा है। इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ ही ट्विटर यूजर ने लिखा है- 'जोधा की होली पार्टी में अकबर को गुलाल लगाते हुए खिलजी।' ऋतिक रोशन ने 'जोधा अकबर' फिल्म में अकबर का किरदार निभाया था, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन जोधा बनी थीं। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@RoflGandhi_)
-
इस तस्वीर में रणवीर सिंह अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे ट्विटर पर ये बोलकर पोस्ट किया गया है कि, 'बाल ठाकरे के पैरों पर गिरकर माफी मांगता हुआ खिलजी।' (फोटो सोर्स- ट्विटर/@AnupunKher)
-
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लोगों ने लिखा है, 'बाल ठाकरे से अपने गुनाहों की माफी मांगता हुआ खिलजी।' बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' बाल ठाकरे के जीवन से प्रेरित होकर बनाई गई है। यह बात खुद राम गोपाल वर्मा ने कही थी। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@RoflGandhi_)
-
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इस फोटो को पोस्ट करने के साथ ही लोगों ने कहा है- 'अशोका, मां पद्मावती और खिलजी के साथ, एक फोटो में।' (फोटो सोर्स- ट्विटर/@amitshaah_)
इस तस्वीर के लिए लोगों ने कैप्शन दिया है- 'अशोका द ग्रेट, रतन सिंह और पद्मावती के बीच में आ गया।' बता दें कि शाहरुख खान ने 'अशोका' फिल्म में सम्राट अशोक का रोल निभाया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@SlinkyFeline_) इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ट्विटर यूजर ने लिखा- 'खिलजी माफी मांगते हुए। करणी सेना की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खिलजी से माफी मंगवाते अशोका और रतन सिंह।' (फोटो सोर्स- ट्विटर/@SRKsYODHA) -
शाहरुख खान और रणवीर सिंह की इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'सम्राट अशोक को मुजरा सिखाते हुए खिलजी।' (फोटो सोर्स- ट्विटर/@123nida321)
-
रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसके लिए लोग कह रहे हैं कि ये फोटो पद्मावती के बर्थडे पार्टी की है, जिसमें खिलजी, रतन सिंह और ओरंगजेब ने साथ में ये फोटो खिंचवाई थी। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@RoflGandhi_)
-
वहीं आमिर खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा, '1857 की क्रांति की प्लानिंग करते हुए मंगल पांडे और तुगलक।' दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें ‘तुलगक’ करार दिया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@Tugalq)
