-
कानपुर देहात जिले में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम 63 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 150 अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि दुर्घटना कानपुर देहात जिले से करीब 100 किमी दूर पुखरायां में सुबह 3 बजे के बाद हुई, तब यात्री सो रहे थे। (फोटो: ANI)
-
हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। सबसे ज्यादा मौते S1 और S2 में हुई हैं। कानपुर के आईजी जकी अहमद ने बताया कि इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हादसे के दौरान यात्री एक दूसरे के ऊपर आ गिर, और कोच आपस में टकराकर बुरी तरह से पिचक गए। (फोटो: ANI)
-
दुर्घटना के तुरंत बाद ही दुर्घटना स्थल से घायलों को अस्पताल जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था की गई। घायल लोगों के इलाज के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मदद ली गई ताकि अधिक से अधिक डॉक्टरों की सेवाएं ली जा सकें। घटनास्थल पर एंबुलेंस और रोडवेज की बसें भेजी गई। (फोटो: ANI)
-
अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह राहत कार्य की निजी तौर पर निगरानी करें। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है। (फोटो: ANI)
-
रेल मंत्रालय ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। जहां हादसे में मरने वालों के परिजनों को साढ़े 3 लाख रुपए, वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। (फोटो: ANI)
-
रेल हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, हालांकि सूत्रों ने आशंका जताई कि ऐसा रेल फ्रैक्चर के कारण हुआ है। रेलवे की तरफ से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह इस प्रकार है: झांसी-05101072, उरई-051621072, कानपुर-05121072 , पुखरायां- 05113-270239।
