पंजाब के पठानकोट में एयर फोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले के बारे में नई जानकारी के सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और दीवार फांदकर सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे थे। दीवार फांदने के साथ ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी। आगे पढ़ें, भारत की सीमा में कहां से घुसे थे आतंकी जिन आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वे पाकिस्तान के बहावलपुर से सीमा पार करके भारत में घुसे थे। ये आतंकी पहले जम्मू-कश्मीर पहुंचे और फिर फिर पंजाब में घुसे थे। आगे पढ़ें, पूर्व एसपी के अपहरण का आतंकी हमले से कनेक्शन पठानकोट में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नरोट जमैल सिंह इलाके से गुजर रहे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त ज्वैलर राजेश और कुक की गुरुवार देर रात किडनैप किया गया था। सलविंदर अब पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की 75 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट हैं। खबर है कि हमले में उनकी ही गाड़ी को इस्तेमाल किया गया था। आगे पढ़ें, पहले ही कर ली थी इलाके की रेकी जिस तरह आतंकियों ने एयरफोर्स बेस में प्रवेश किया उस देखकर यह लगता है कि उन्होंने यहां हमला करने से पहले पूरे क्षेत्र की अच्छी तरह छानबीन की थी। आगे पढ़ें, किसने रची हमले की साजिश हमले की साजिश के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना मसूद अजहर का हाथ होने का शक है। वह लश्कर के साथ मिलकर हमलों को अंजाम देता है। मसूद अजहर जैश का वो आतंकी है, जिसे 17 साल पहले 1999 में कांधार हाईजैक मामले में भारत ने रिहा किया था। आगे पढ़ें, पांच महीने पहले भी हुआ था पंजाब में हमला -
पांच महीने पहले जुलाई में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था। उस वक्त डेढ़ घंटे में 7 हमले हुए थे। 20 साल बाद पंजाब में हुए हमले में 11 घंटे के एनकाउंटर के बाद आतंकियों को मार गिराया गया।
