-
Baba Ramdev Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव की पहचान योग गुरु के साथ ही एक सफल उद्यमी के तौर पर भी बन गई है। उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने नामी एफएमसीजी कंपनियों की नाक में दम कर रखा है। पतंजलि आयुर्वेद का सालाना टर्नओवर करीब 10 हजार करोड़ का है। भारत की इस विशाल कंपनी में सिर्फ रामदेव ही नहीं उनके परिवार के और भी सदस्य शामिल हैं। आइए देखें किस सदस्य के पास है कौन सी जिम्मेदारी:
बाबा रामदेव के छोटे भाई का नाम राम भरत है। राम भरत पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया के एमडी हैं। इसके साथ ही वह पतंजलि की आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि की 6 प्रमोटर कंपनियों में से तीन में राम भरत की बड़ी हिस्सेदारी है। राम भरत की पत्नी स्नेह लता भी पतंजलि से जुड़ी हैं। पतंजलि की लॉजिस्टिक्स यूनिट पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड में राम भरत की पत्नी स्नेहलता कंपनी के डायरेक्टरों में से एक हैं। रामदेव के पिता रामनिवास यादव के पास पतंजलि आयुर्वेद में कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं है। लेकिन, उन्हेें पतंजलि आयुर्वेद के खेतों का कामकाज देखते हुए देखा जा सकता है। बाबा रामदेव की छोटी बहन ऋतंभरा भी पंतजलि से जुड़ी कुछ कंपनियों में निदेशक हैं। ऋतंभरा के पति यशदेव शास्त्री भी पतंजलि ग्रुप की दो कंपनियों में निदेशक बताए जाते हैं। अलवर (राजस्थान) मेें उनकी फर्म ऋतंभरा फूड्स है, जो पतंजलि को सरसों के बीज की भी सप्लाई करते रही है। -
Photos: Social Media