-
देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वालीं सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर बिकनी वाली कुछ फोटोज डाली थीं जिन्हें देखकर कुछ लोग भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे। शायद ऐसे लोग देवों के देव में सिंपल सी दिखने वाली सोनारिका का यह रूप हजम नहीं कर पाए थे। ऐसे कमेंट्स को देखकर पहले को सोनारिका ने वे फोटोज डिलीट कर दीं पर फिर थोड़ी स्ट्रॉन्ग बनकर उन्होंने सारी फोटोज को फिर से अपलोड कर दिया। इस बार उन्होंने फोटोज के साथ एक मैसेज भी लिखा था-
-
अपने मैसेज में सोनारिका ने लिखा, 'मैं नहीं जानती कि यह कैसा समाज है जहां बिकनी पहनना गुनाह माना जाता है। मैंने अपनी बिकनी की फोटोज डालने के बाद, उल्टी सीधी बातें सुनकर सबको डिलीट कर दिया। शायद मैं इतनी बड़ी नहीं हुई हूं कि ऐसी बातों को नजरअंदाज करनी की समझदारी दिखा पाऊं। इसलिए ऐसे लोगों के लिए मैं कुछ लेकर आई हूं।' (फोटो – इंस्टाग्राम)
-
इसके बाद उन्होंने डिलीट की गईं फोटोज को फिर से पोस्ट कर दिया। एक फोटो में वह रात के वक्त में बीच पर बिकनी में लेटी हुई हैं। (फोटो – इंस्टाग्राम)
-
दूसरी फोटो में वह रेड कलर की बिकनी में पानी के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं। (फोटो – इंस्टाग्राम)
-
तीसरी फोटो में वह चलती बोट पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही हैं। (फोटो – इंस्टाग्राम)
चौथी फोटो में वह बीच के किनारे पर लेटी हुई हैं। इन्हीं सब फोटोज पर कमेंट आए थे। (फोटो – इंस्टाग्राम) 23 साल की सोनारिका मुंबई की ही रहने वाली हैं। वह टीवी सीरियल के अलावा तेलगू फिल्मों मे भी काम कर चुकी हैं। (फोटो – इंस्टाग्राम) -
सोनारिका का पहला शो लाइफ ओके चैनल पर आया था। इसका नाम 'तुम देना साथ मेरा' था।(फोटो – इंस्टाग्राम)
-
सोनारिका को पहचान पार्वती के रोल से ही मिली थी। इस रोल के लिए उन्हें सभी लोगों ने पंसद किया था। (फोटो – इंस्टाग्राम)
-
सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने शूट, घूमने के वक्त के फोटोज शेयर करती रहती हैं। (फोटो – इंस्टाग्राम)