-
कॉकटेल, डॉन, धूम 3 और हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी एक ऐसी बात का डर है जिसके चलते उनके मन में लगातार द्वंड चलता रहता है। जी हां, यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भुला दिए जाने के डर के कारण उनके मन में लगातार यह द्वंड चलता रहता था कि वह बड़े पर्दे पर दिखने के लिए अधिक फिल्में करें या ऐसी फिल्में करें, जिन विषयों पर वह विश्वास करती हैं। डायना ने सैफ अली खान के साथ साल 2012 में कॉकटेल से बी-टाउन में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद वह करीब 4 साल बात आनंद एल रॉय की फिल्म Happy Bhag Jayegi में नजर आईं। इन दिनों वह अपनी फिल्म परमाणु को लेकर खासा चर्चा में हैं। (All Photos- Diana Penty Instagram)
इंटरव्यू के दौरान डायना ने अपने बॉलीवुड करियर पर कहा कि अपनी पहली दो फिल्मों में चार साल के अंतराल को देखते हुए उन्हें कई बार फिल्म जगत में भुला दिए जाने का डर भी सताता था। -
लंबे समय तक फिल्मों में काम न करने के सवाल पर डायना ने कहा कि ‘कॉकटेल’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के बीच चार साल के गैप के दौरान सच में मुझे ऐसा लगा था। उन्होंने कहा, ऐसा हुआ था। क्योंकि मैं फिल्में नहीं कर रही थी। लोगों को लगने लगा कि मैं कुछ और कर रही हूं और मुझे फिल्मों में रूचि नहीं है। जबकि यह सही नहीं था। लेकिन साथ ही, आप महसूस करते हैं कि ऐसा ही होता है यही मानव प्रकृति है। और यह सच है, मुझे भुला दिए जाने का डर लगता था।
-
डायना ने यहां अपने करियर की धीमी रफ्तार को लेकर चिंता होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि फिल्मों को लेकर उनकी पसंद ने चिंता को उन पर कभी हावी नहीं होने दिया।
-
डायना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को दर्शकों एवं समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में डायना की भूमिका को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
-
डायना और जॉन की कैमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है।