-
26 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम में कई ऐसी चीजें रहीं जिन्हें आने वाले कई दिनों तक याद किया जाएगा। (Photo: PTI)
-
पहली बार ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी पर आयोजित की गई थी, इसलिए यह ऐतिहासिक था। (Photos: REUTERS)
-
एफिल टॉवर पर ओलिंपिक रिंग, बेहतरीन डांस और लाइटिंग से सजा यह उद्घाटन समारोह लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया। (Photos: REUTERS)
-
इस सेरेमनी के दौरान एफिल टावर पर जबरदस्त लाइट शो का नजारा भी देखने को मिला। लाखों की संख्या में लोगों ने इस लाइट शो का जमकर आनंद लिया। (Photos: REUTERS)
-
भारतीय समय के अनुसार सेरेमनी रात में करीब 11 बजे शुरू हुई थी, जो करीब 3 से 4 घंटे तक चली। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस में काफी बारिश हुई। (Photos: REUTERS)
-
हालांकि बारिश के बावजूद भी सेरेमनी में खूब जोश देखने को मिला। इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। (Photos: REUTERS)
-
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट से हाथ मिलाया। (Photo: REUTERS)
-
इस सेरेमनी में मशहूर सिंगर लेडी गागा और सेलिन डियोन ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। उनके अलावा फ्रांस की मशहूर पॉप स्टार अया नाकामुरा ने भी परफॉर्म किया। (Photo: REUTERS)
-
सीन नदी पर आयोजित हुए इस ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 85 बोट्स के जरिए खिलाड़ियों को इस नदी को पार कराया गया। (Photo: PT)
-
इस तस्वीर में पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अन्य देशों की टुकड़ियों के साथ भारतीय एथलीट सीन नदी में एक बोट से यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। (Photo: PTI)
-
इस उद्घाटन समारोह में भारतीय दल ने 84वें नंबर पर सीन नदी में परेड की। भारतीय दल में पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहराया। (Photo: PTI)
-
बता दें, इस बार इन खेलों में 117 खिलाड़ियों का भारतीय दल हिस्सा लेगा। भारतीय खिलाड़ी 16 अलग-अलग खेलों में स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। (Photo: PTI)
-
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लौवर म्यूजियम में ओलंपिक मशाल को फ्रांसीसी पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष मैरी-एमेली ले फर द्वारा थामा गया। (Photo: REUTERS)
-
पेरिस 2024 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान मशाल वाहक टेडी रेनर और मैरी-जोस पेरेक ने ओलंपिक कॉलड्रोन जलाई। (Photo: REUTERS)
-
परेड खत्म होने के बाद एकता का संदेश दिया गया और जब ओलंपिक मशाल जलाई गई तो एक बड़ा गुब्बारा हवा में ठहर गया। (Photo: REUTERS)
-
इस तस्वीर में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान छोड़े गए गुब्बारे और उसके पीछे एफिल टॉवर का नजारा काफी मनमोहक लग रहा है। (Photo: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी पर रोशनी से जगमगाया एफिल टॉवर, ओलंपिक रिंग्स और लाइटिंग की सजावट ने जीता लोगों का दिल, देखें अद्भुत तस्वीरें)
