-
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी की शाम का आयोजन फ्रांस की रोमांटिक सिटी में किया गया, जहां कई सितारे शामिल हुए।
-
इस सेरेमनी में लेजेंडरी सिंगर सेलीन डियोन ने अपना स्टेज कमबैक किया। उन्होंने यहां फ्रेंच गाने ‘Hymne A L’Amour’ को गाकर सिंगर Edith Piaf को ट्रिब्यूट दिया।
-
वह इससे पहले आखिरी बार साल 2020 में स्टेज पर परफॉर्म करती दिखी थीं। दरअसल, सेलीन ‘स्टिफ पर्सन सिंड्रोम’ से जूझ रही थी। इसका खुलासा उन्होंने 2022 में किया था।
-
उस दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह स्टेज पर वापसी करेंगी। ऐसे में उन्होंने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के साथ अपना कमबैक किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परफॉर्मेंस के समय डॉक्टर और मेडिकल टीम को साइट पर तैनात किया गया था।
-
सेलीन ने पेरिस ओलंपिक में एफिल टावर की बालकनी में खड़े होकर गाना गाया। इससे पहले सेलीन ने अटलांटा ओलंपिक 1996 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस दौरान गाना गाने के लिए 16 करोड़ रुपये दिए गए थे।
-
बता दें, अपनी बीमारी के बारे में पता चलने के बाद से ही सेलीन ने किसी भी गाने को रिकॉर्ड करना बंद कर दिया था। बात करें उनकी बीमारी कि तो ‘स्टिफ पर्सन सिंड्रोम’ एक ऑटोइम्यून न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो मांसपेशियों में अकड़न और दर्दनाक ऐंठन का कारण बनता है।
-
स्टिफ पर्सन सिंड्रोम में शरीर की मांसपेशियां, खासकर धड़ और पैरों की मांसपेशियां, अकड़ जाती हैं और अनैच्छिक रूप से सिकुड़ने लगती हैं। इससे चलने-फिरने में कठिनाई, मुद्रा में बदलाव और दैनिक गतिविधियों को करने में परेशानी हो सकती है।
-
इस बीमारी का सटीक कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन माना जाता है कि यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इस बीमारी में शरीर की अपनी इम्युनिटी ही शरीर पर हमला करती है। इसकी वजह से बीपी भी बढ़ जाता है और हार्ट रेट बढ़ जाता है।
-
इस सिंड्रोम में मासपेशियों में असहनीय दर्द और एंठन होती है। यह पर्यावरणीय बदलाव – जैसे तेज शोर या इमोशनल स्ट्रेस की वजह से भी ट्रिगर हो सकता है। इसमें मांसपेशियों में ऐंठन इतनी गंभीर हो सकती है कि वो व्यक्ति को नीचे गिरा सकती है।
-
स्टिफ पर्सन सिंड्रोम का कोई इलाज नहीं है। जब डॉक्टर इस स्थिति वाले रोगियों का इलाज करते हैं, तो वे स्टेरॉयड जैसे मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं। इससे दर्द से राहत मिलती है। इसके अलावा ट्रीटमेंट में मालिश, वॉटर थेरेपी, हीट थेरेपी, एक्यूपंक्चर जैसी चीजें शामिल हैं।
(Photos Source: @celinedion/instagram)
(यह भी पढ़ें: भव्य तरीके से हुई पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी, पीवी सिंधु-शरत कमल ने लहराया तिरंगा, देखें इस दौरान की खास तस्वीरें)
