-
'शुद्ध देसी रोमांस' और 'इशकजादे' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर चुकीं परिणीति चोपड़ा पहले से काफी हॉट और सेक्सी हो चुकी हैं। हाल ही उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम अपने नए फोटोशूट की इमेजजे को अपलोड किया है। (twitter)
दरअसल, ये फोटो परिणीति ने Film Fare मैग्जीन के कवर पेज के लिए शूट कराए। (twitter) इन फोटोज में परिमीति समंदर किनारे स्टायलिश अंदाज में बैठे हुए अपनी सेक्सी और बोल्ड अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। (twitter) फोटो अपलोड करते हुए परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति ने लिखा है- 'मेरा फेवरिट कवर, मेरा बीच शूट…ढेर सारी मस्ती।' (twitter) -
मैग्जीन के कवर पर परिणीति ने लॉन्ग स्कर्ट और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत तस्वीर लगी है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा I left my footprints in the sand 😘 Goa, you were amazingg (Instagram)
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से परिणीति चोपड़ा काफी फिट और कूल दिख रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए लंबे समय तक मेहनत की है। जिसके लिए वे काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। (twitter) -
वो आखिरी बार 2014 में रणवीर सिंह के साथ 'किल दिल' में नजर आई थीं, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। (twitter)
उसके बाद से वे खुद को निखारने में लगी रहीं, लिहाजा अब उन्हें वही लुक मिल गया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना की थी। (twitter) बता दें अब परिणीति जल्द ही फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से वापसी करने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना होंगे। (twitter)