-
'टोटल धमाल' और 'केसरी' की कामयाबी के बाद परिणीति चोपड़ा ने नए प्रोजेक्ट को साइन किया है। इस बार वह हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाली हैं। द गर्ल ऑन द ट्रेन को लेकर हाल ही में फिल्म निर्माता ने घोषणा की है। बता दें कि इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं तय नहीं हुआ है। फिल्म की कहानी पाउला हॉकिन्स की 2015 में आई किताब पर आधारित है जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे। फिल्म का निर्माण रिलायंस इंटरटेनमेंट के तले होगा। दिलचस्प ये है कि 'इश्कजादे' एक्ट्रेस इस फिल्म में अब तक किए गए किरदारों से अलग भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में परिणीति नशे की आदी, तलाकशुदा औरत की भूमिका में होंगी, जो कि एक गुमशुदा व्यक्ति की जांच के काम में शामिल होती है। परिणीति इस फिल्म को करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, कि द गर्ल ऑन द ट्रेन में उन्हें जो रोल मिला है वास्तव में वह उसे करने को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी एमिली की भूमिका में अपनी तस्वीरें शेयर खुशी जाहिर की। (All Pics- Instagram)
-
अपनी भूमिका के बारे में परिणीति ने बताया कि, आने वाली फिल्म में उनका किरदार एक शराबी और दुर्व्यवहार की शिकार एक महिला का है और उन्होंने इससे पहले कभी भी पर्दे पर ऐसी भूमिका नहीं निभाई। लिहाजा ऐसे में यह किरदार उनके लिए एक नया अनुभव होगा।
-
परिणीति ने कहा कि दर्शक इस फिल्म में उन्हें एक अलग अवतार में देखेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, ''वह ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जिसमें दर्शकों ने उन्हें पहले नहीं देखा हो। इसके लिए उन्हें काफी तैयारी और होम वर्क करना होगा।''
आपको बता दें कि ओरिजनल 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में यह किरदार एमिली ब्लंट ने निभाया था। एमिली को 2016 की फिल्म में बेहतरीन भूमिका के लिए आलोचकों की ओर से भी खूब सराहा गया था। -
इन दिनों परिणीति अपने गाने को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। 'केसरी' फिल्म का गाना 'तेरी मिट्टी' को उन्होंने अपनी आवाज देकर फीमेल वर्जन में जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।