इन दिनों परिणीति चोपड़ा एख के बाद एक खबरों की सुर्खियों में जगह बनाए हुए हैं। कभी अपनी लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक को लेकर तो कभी तो अपने फिगर को लेकर। (Instagram) हाल ही एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान परिणीति का सेक्सी लुक लुक देखने को मिला। जहां पर वे बाकी दूसरी एक्ट्रेस से बेहद खूबसूरत नजर आईं। (Instagram) गौरतलब है कि परिणीति ने पूरे एक साल तक अपने फिगर को मैंटेन किया है, जिसके लिए वे खुद भी बैटर फील करती हैं। (Instagram) ब्लू कलर के लेंदी गाउन में नजर आई परिणीति के इस नए अवतार को देख हर किसी की नजरें उन पर टिकीं रह जाएंगी। (Instagram) इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान परिणीति के साथ रितेश भी मेजबानी करते नजर आए। इस दौरान परिणीत ने रितेश के स्वभाव के बारे में भी बताया। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि रितेश देशमुख बेहद मसखरे व्यक्ति हैं। (Instagram) अपनी अपकमिंग मूवी में एक गायिका के रूप में नजर आएंगी, इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुश्मान खुराना होंगे। इससे पहले वे साल 2014 में किल दिल में नजर आई थीं, जो फ्लॉप रही थी। (Instagram) -
परिणीत का ग्लैमरस लुक (iNSTAGRAM)
