-
Pappu Yadav Vs Arnab Goswami: पप्पू यादव और अर्णब गोस्वामी दोनों ही किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक चर्चित राजनेता हैं तो नामी पत्रकार और रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के संपादक। एक बार अर्णब गोस्वामी ने सार्वजनिक मंच से आरोप लगाया था कि बिहार के बाहुबली पप्पू यादव ने उन्हें अगवा कर लिया था। हालांकि पप्पू यादव ने इन आरोपों को बकवास बताया था।
-
सोशल मीडिया में अर्णब गोस्वामी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि 1996 में जब वह बिहार में चुनाव कवर करने गए थे तब पप्पू यादव के घर पर उन्हें बंधक बना लिया गया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/arnab-goswami-republic-tv-debate-know-all-about-r-bharat-editors-wife-samyabrata-ray-goswami/1511569/">इंद्राणी मुखर्जी केस में किया था बड़ा खुलासा, जानिए कौन हैं अर्णब गोस्वामी की लाइफ पार्टनर</a> )
-
बकौल अर्णब वह पप्पू यादव का इंटरव्यू करने गए थे। इंटरव्यू खत्म कर जब वो जाने लगे तो उन्हें पप्पू यादव के एक आदमी ने रोक लिया और कहा कि बिना पप्पू यादव की इजाजत के बिना वे नहीं जा सकते।अर्णब ने अपने कैमरामैन से पूछा कि ये क्या हो रहा तो उसने उन्हें बताया कि वो लोग अगवा किए जा चुके हैं।
-
अर्णब गोस्वामी के अनुसार वे करीब डेढ़ दिन तक पप्पू यादव के कब्जे में रहे थे। इस दौरान पप्पू जहां भी जाते उन्हें अपने साथ ले जाते। वे छोटी-छोटी सभाएं करते। उन सभाओं के दौरान पप्पू खुद चारपाई पर बैठते और उन्हें सुनने वाले नीचे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/bihar-elections-2020-son-cricketer-sister-doctor-and-wife-politician-meet-bahubali-pappu-yadav-family/1561784/">बेटा क्रिकेटर, बहन डॉक्टर तो पत्नी हार्ले डेविडसन की शौकीन, कुछ ऐसी है पप्पू यादव की फैमिली</a> )
-
अर्नब गोस्वामी ने ये भी बताया था कि पप्पू यादव मेरी तरफ इशारा करते हुए लोगों से कहा ये बीबीसी का पत्रकार है। बीबीसी ने बोला है कि पूर्णिया से इस बार पप्पू यादव जीतेगा।
-
वीडियो वायरल होने के बाद जब पप्पू यादव से मीडिया ने इस बाबत पूछा तो उन्होंने इस पूरी घटना को कोरी बकवास बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/bihar-election-bahubali-pappu-yadav-anand-mohan-rift-when-jap-president-attacked-in-madhepura/1562521/">जब पप्पू यादव पर बरसाई गईं 10 हजार राउंड गोलियां, 8 घंटे तक चली फायरिंग में यूं बची थी जान</a> )
-
Photos: PTI and Social Media