-
कंगना रनौत की फिल्म पंगा रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में लग जाएगी। कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के ही सिलसिले में कंगना पटना पहुंची। पटना में कंगना रनौत ने भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ ठुमके लगाए। रवि किशन ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं।
-
कंगना पटना के लोगों से पूरे देसी अंदाज में मुखातिब हुईं। सलनार-सूट में कंगना काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-
पटना के लोगों से कंगना ने भोजपुरी में हाल चाल पूछा।
-
कंगना ने लोगों को यह भी बताया कि उन्होंने पटना आने के बाद लिट्टी चोखा इतना खा लिया कि उन्हें नींद आने लगी।
-
इस इवेंट में रवि किशन भी शामिल हुए थे। रवि किशन ने कंगना से उनकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें कीं।
-
रवि किशन ने कंगना के साथ फ्लाइट में ली गई ये सेल्फी भी शेयर की है।
-
कार्यक्रम में दोनों ने कंगना के गाने लंदन ठुमकदा पर डांस भी किया।