-
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और भी खास बना देता है। इस दिन भाई अपनी बहन की खुशियों और प्यार का इजहार करते हुए उसे कुछ खास तोहफे देते हैं। अगर आप भी अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उसके दिल को छू जाए, तो हम लेकर आए हैं 8 बेहतरीन और सोच-समझकर चुने गए गिफ्ट आइडियाज। (Photo Source: Pexels)
-
चाहे आपकी बहन फैशन की शौकीन हो, किताबों की दिवानी हो या हेल्थ और वेलनेस में रुचि रखती हो, ये गिफ्ट आइडियाज उसे बेहद पसंद आएंगे। (Photo Source: Pexels)
-
पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी
अगर आपकी बहन ज्वेलरी पहनना पसंद करती है, तो उसके लिए पर्सनलाइज्ड नेकलेस, ब्रेसलेट या जि़म स्टोन वाला पेंडेंट एक खास गिफ्ट हो सकता है। इसमें आप उसके नाम के पहले अक्षर, जन्मदिन की तारीख या आपकी बचपन की तस्वीर भी शामिल कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्किनकेयर हैम्पर
खूबसूरत त्वचा हर लड़की का सपना होती है। ऐसे में आप उसे उसकी स्किन टाइप के हिसाब से कोई प्रीमियम स्किनकेयर किट गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें सीरम, फेस मास्क, मॉइश्चराइज़र जैसी चीजें शामिल हों। क्लीन ब्यूटी ब्रांड्स को प्राथमिकता दें। (Photo Source: Pexels) -
किंडल या बुक सेट
अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ने का शौक है, तो एक किंडल या उसकी पसंदीदा लेखक की बुक्स का सेट एक शानदार तोहफा हो सकता है। यह न सिर्फ उसकी हॉबी को सपोर्ट करेगा बल्कि उसे हमेशा याद रहेगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2024: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स) -
स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड
अगर आपकी बहन हेल्थ कॉन्शियस है या अभी फिटनेस की शुरुआत कर रही है, तो एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर उसे बहुत पसंद आएगा। यह एक उपयोगी और ट्रेंडी गिफ्ट है जो उसे प्रेरित करेगा। (Photo Source: Pexels) -
हैंडबैग्स या टोट बैग्स
हर लड़की के पास स्टाइलिश बैग्स की एक खास जगह होती है। ऐसे में एक ब्रांडेड या डिजाइनर लुक वाला हैंडबैग या डेली यूज़ के लिए टोट बैग एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
DIY मेमोरी स्क्रैपबुक
अगर आप अपनी भावनाएं शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो अपनी बहन के लिए एक हैंडमेड स्क्रैपबुक बनाएं जिसमें बचपन की यादें, पुरानी तस्वीरें और दिल से लिखे गए नोट्स हों। ये गिफ्ट इमोशनल भी होगा और कभी न भूलने वाला भी। (Photo Source: Pexels) -
होम स्पा किट
भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा रिलैक्सेशन सबको चाहिए। एक होम स्पा किट जिसमें सेंटेड कैंडल्स, बाथ बम्स, एसेंशियल ऑयल्स और सॉफ्ट टॉवल्स हों, आपकी बहन के लिए एक परफेक्ट सेल्फ-केयर पैकेज हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
डिजिटल सब्सक्रिप्शन
अगर आपकी बहन म्यूजिक लवर है तो Spotify, मूवी फैन है तो Netflix, या किताबें सुनना पसंद करती है तो Audible का सब्सक्रिप्शन दें। आप उसे उसकी पसंद के अनुसार कोई मास्टरक्लास कोर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: घर पर आप आसानी से लगा लेंगे ये आसान ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, इस रक्षाबंधन जरूर करें ट्राई)