
पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पोर्न स्टार नादिया अली से उनके अधिकतर देशवासी नफरत करते हैं। पोर्न फिल्मों में काम करने को लेकर वे सोशल मीडिया पर उनके निशाने पर रहती हैं। उनकी एडल्ट मूवी वुमन ऑफ मिडल ईस्ट पर भी विवाद हो चुका है। इस एडल्ट फिल्म में 24 साल की नादिया ने हिजाब पहना है। नादिया अपनी अधिकतर फिल्मों में हिजाब पहनी नजर आती हैं। नादिया को पोर्न इंडस्ट्री में आए एक साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट द डेली बीस्ट को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई हैं। (Source: Facebook) -
नादिया का मानना है कि हिजाब महिलाओं के दमन का प्रतीक है। इसे फिल्मों में पहनकर वे महिलाओं के सशक्तीकरण का संदेश देती हैं। (Source: Facebook)
-
हालांकि, नादिया का कहना है कि वे ऐसा कुछ नहीं कर रहीं, जिसके लिए उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़े। उनके किसी गतिविधि का इस्लाम या मजहब से कोई संबंध नहीं है। (Source: Facebook)
-
नादिया का कहना है कि उन्हें अपनी भाषा, संस्कृति और पहनावे पर गर्व है। इस्लामिक पृष्ठभूमि से होकर इस तरह का करना एक सामाजिक वर्जना है। बहुत सारे लोग ऐसा नहीं देख पाते, लेकिन ऐसा करके उन्हें कोई अफसोस नहीं है। (Source: Facebook)
नादिया के मुताबिक, ”बतौर पाकिस्तानी महिला पोर्न के बिजनेस में रहना मेरे लिए उदारवादी आंदोलन जैसा है। मैं पोर्न से इस्लाम को नहीं जोड़तीं। मेरे लि यह पाकिस्तानी संस्कृति है, मजहब नहीं। (Source: Facebook) -
नादिया ने बताया कि हिजाब पहनने को लेकर उनको कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। नादिया के मुताबिक, वे इसे लेकर चिंतित नहीं रहतीं बस उनकी यही कोशिश रहती है कि वे उन्हें भड़काएं नहीं। (Source: Facebook)
-
नादिया ने कहा कि इस बिजनेस में रहकर वे दुनिया भर की महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैं। वे महिलाओं के आंदोलन से जुड़कर उनके लिए खड़ी होना चाहती हैं। उनके मुताबिक, आंदोलन करने के लिए सिर्फ पुरुषों की जरूरत नहीं है। (Source: Facebook)
-
नादिया बताती हैं कि पाकिस्तानी सोसाइटी में उन्हें अब कबूल नहीं किया जाएगा। जहां तक उनके चचेरे भाई बहनों का सवाल है, वे उनके पेशे के बारे में जानने के बावजूद उनके प्रति नरम रुख अपनाते हैं। (Source: Facebook)
-
नादिया ने कहा कि उनके परिवार के कई लोग स्कॉलरशिप पाकर पाकिस्तान से अमेरिका आकर अपने क्षेत्र में काम कर चुके हैं। उसी तरह से उन्होंने एक अमेरिकी होने के नाते एक अलग रास्ता चुना है, जो उनके परिवार वालों को निराश करता है। (Source: Facebook)