-
पाकिस्तान की तरफ से तीसरी बार किसी बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने जा रहीं दिया अली का हॉट बिकनी फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट के लिए उन्हें लोगों की तारीफें मिल रही हैं, लेकिन साथ में भद्दे कमेंट्स भी आ रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने उनकी बिकिनी वाली फोटो के लिए कमेंट में लिखा- ''बेगैरत ये भी अपने आपको मुसलमान कहेगी।'' इसके अलावा भी कई यूजर्स ने दिया अली के लिए भद्दे कमेंट्स किए हैं। पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली 24 वर्षीय दिया अली मॉडल के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी हैं। वह पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और कुछ टीवी धारावाहिकों में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश बयां कर चुकी हैं। दिया अली इसी वर्ष अप्रैल में होने जा रहे 'मिस ईको इंटरनेशनल 2018' ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से कंटेस्टेंट के तौर पर शिरकत करेंगी। (सभी फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक से)
-
इससे पहले वह 2017 में मिस मिस्टर वर्ल्ड इंटरनेशनल में पाकिस्तान की तरफ से हिस्सा ले चुकी हैं। 2016 में दिया अली ने फिलीपींस में आयोजित मिस एशिया पेसिफिक में मिस परपेचुअल का टाइटल जीता था। वह पाकिस्तान की तरफ से यह खिताब जीतने वाली पहली महिला थीं।
-
2014 में दिया अली मेनचेस्टर में प्रसारित होने वाले टीवी शो 'गुड मॉर्निंग मेनचेस्टर' को होस्ट करती थीं।
-
2015 में वह पाकिस्तान में शिफ्ट हो गईं और वहां मॉडलिंग में करियर शुरू किया।
-
दिया अली पाकिस्तान में 'फेस ऑफ द ईयर' और 'पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर' खिताब जीत चुकी हैं।
-
दिया पाकिस्तानी चैनल हम टीवी के धारावाहिक 'बे दारो देवर', 'अरे जिंदगी', 'हया का दामन' और जियो टीवी के धारावाहिक 'मोर महल' में काम कर चुकी हैं।
-
मिस ईको इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगित इसी साल 10 अप्रैल को मिश्र में होगी। दिया अली ने इस प्रतियोगिता में शामिल किए जाने को लेकर कहा है कि वह तीसरी बार ऐसे अद्भुत अवसर के लिए चुने जाने पर वाकई खुश हैं और भाग्यशाली हैं कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
-
मिस ईको इंटरनेशनल का आयोजन यूनाइटेड नेशंस के साथ मिश्र का पर्यटन विभाग कराने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य धरती के हितों के प्रति लोगों का ध्यान खींचना है।
-
दिया अली ने कहा कि वह 80 सुदरियों के खिलाफ कॉन्टेस्ट करेंगी, यह सोचकर वह काफी उत्साहित हैं।
-
दिया अली ने मीडिया से कहा कि आजकल चलने वाले ब्यूटी पेजेंट महिलाओं को लिए बड़े प्लेटफॉर्म हैं। वे महिला सशक्तिकरण और महिलाओं में आत्मविश्वास भरने का अवसर देते हैं। वे महिलाओं को उनकी क्षमता आंकने के लिए कई अवसर देते हैं।
-
दिया अली का जो फोटोशूट वायरल हो रहा है, उसे लंदन के फोटोग्राफर विपिन हरी ने शूट किया है।
