-
OTT Web series Based On Female Cops: पिछले कुछ सालों में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के तौर पर मनोरंजन का नया साधन मिला है। कोरोना के कारण जब से सिनेमाघरों पर पाबंदियां लगीं तब से ओटीटी ने काफी ग्रोथ किया है। ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जो फीमेल कॉप पर बेस्ड हैं। इन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया। आइए डालते हैं एक नजर ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने वेब सीरीज में पुलिस का किरदार निभा खूब तालियां बटोरीं:
-
Netfilx की वेब सीरीज में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का दमदार किरदार निभाया था।
-
नेटफ्लिक्स की ही सीरीज आरण्यक में रवीना टंडन ने इंस्पेक्टर कस्तूरी डोगरा के किरदार से खूब वाहवाही लूटी।
-
वेब सीरीज शी में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने मुंबई पुलिस की अंडर कवर एजेंट भूमिका परदेसी का रोल प्ले किया था।
-
Hotstar की वेब सीरीज ग्रहण में एक्ट्रेस जोया हुसैन ने एसपी अमृता सिंह का किरदार निभा लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब प्रभावित किया।
-
Zee 5 की वेब सीरीज साइलेंस में इंस्पेक्टर संजना भाटिया के रोल में प्राची देसाई की भी खूब सराहना हुई थी।
-
वेब सीरीज फ्लेश में स्वरा भास्कर ने क्राइम ब्रांच की अफसर राधा नौटियाल की दमदार भूमिका से लोगों के दिल जीते थे।
-
वेब सीरीज हंड्रेड मे लारा दत्ता ने डीसीपी सौम्या शुक्ला का रोल प्ले किया था। इस किरदार के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई थी।
-
सुपर हिट वेब सीरीज जामतारा में एक्ट्रेस मोनिका पंवार ने रियल लाइफ कॉप जया रॉय की भूमिका निभाई थी। इस रोल में मोनिका को खूब पसंद किया गया।
-
Voot की वेब सीरीज कैंडी में रिचा चड्ढा ने डीएसपी रत्ना संखवार का जो रोल प्ले किया उसे खूब तालियां मिली थीं।
-
Photos: Social media
