-

OTET Exam Result 2016: ओडिशा माध्यमिक शिक्षा समिति ने ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 (OTET) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं। इस साल ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा (OTET) में लगभग 98,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 3 अगस्त को आयोजित किया गया था।
-
OTET Exam Result 2016: ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 (OTET) दो पेपरों में बांटे गए थे। पेपर वन और पेपर टू। पेपर वन की परीक्षा वैसे उम्मेदीवारों के लिए आयोजित की गई थी जिनके पास कम-से-कम उच्चतर माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा की योग्यता/ शिक्षा में टू ईयर डिप्लोमा (स्पेशल एजूकेशन)/ प्राथमिक शिक्षा में टू ईयर डिप्लोमा के साथ स्नातक या स्पेशल एजूकेशन में टू ईयर डिप्लोमा। जबकि पेपर टू उन परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिनके पास बी.एड. के साथ स्नातक की डिग्री है।
OTET Exam Result 2016: कैसे जांचे ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 (OTET) का परिणाम: आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseodisha.ac.in पर जाएं, फिर वहां दिए गए 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें, वहां एक्टिव 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें, कहे गए स्थान पर अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करें, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें, ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 (OTET) का परिणाम सामने विंडो स्क्रीन पर आ जाएगा, आगे की कार्रवाई के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें। -
OTET Exam Result 2016: पेपर वन में निम्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे- बाल विकास और शिक्षण व्यवस्था, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन। पेपर टू में भी बाल विकास और शिक्षण व्यवस्था, भाषा-1, भाषा-2। ऐच्छिक पेपर ए (गणित और विज्ञान) और पेपर बी में सामाजिक अध्ययन। वैसे उम्मीदवार जो कि कैटेगरी बी (पेपर ll) के योग्य है वे कैटेगरी ए (पेपर l) के लिए योग्य नहीं होंगे। यदि किसी उम्मीदवार ने दोनों पेपर के लिए अपना पंजीकरण करवाया है तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
-
OTET Exam Result 2016: ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 (OTET) की अधिसूचना आधिकारिक वेसबाइट http://www.bseodisha.ac.in पर 21 जून को जारी की गई थी। परीक्षा के लिए पंजीकरण की तारीख 24 जून से 11 जुलाई तक रखी गई थी।