-
कैंसर की जंग लड़ रहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिर कश्यप ने वर्ल्ड कैंसर डे मौके पर एक मार्मिक तस्वीर शेयर कर एक मीनिंगफुल पोस्ट लिखा है और कैंसर पीड़ितों का हौसला बढ़ाया है। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर पोस्ट की गई ताहिरा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर और उस पर लिखे कैप्शन को पढ़कर सभी ताहिरा की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ताहिरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा.. ''वर्ल्ड कैंसर डे, आज मेरा दिन है. आप सभी को इस दिन की बधाई, उम्मीद करूंगी आप सब इस अंदाज में मनाएं, जो कैंसर के प्रति बने टैबू को खत्म कर दें…मैं हर रोज अपने सारे डर को गले से लगाती हूं, ये सब मेरे सम्मान के बैज हैं… उन्होंने लिखा इसे बीमारी की तरह सेलिब्रेट नहीं करे..उम्मीद कभी न हारें और हौसला हमेशा बुलंद रखें उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि मैं इस तस्वीर को इसलिए शेयर कर रही हूं, जिससे कि मैं इस बीमारी से लड़ने के हौसले को बंया कर सकूं… कितनी बार जिंदगी में ऐसा होता है कि हम पीछे जाते हैं लेकिन जरूरी ये है कि हम एक कदम, कम से कम आधा कदम आगे बढें…'' ( All Pics- Tahira kashyap/ Sonali bendre instagram)
-
वहीं दूसरी ओर ताहिरा के पति आयुष्मान ने भी इसी तस्वीर को पोस्ट कर बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है। आयुष्मान ने लिखा…''पा ले तू ऐसा फतेह.. समंदर भी तेरी प्यास से डरे..ये लाइन तुम्हारे लिए है ताहिरा… तुम्हारे निशान खूबसूरत हैं… तुम मुश्किल राहों पर अपनी राह बनाने वाली हो.. तुम हमेशा उनकी प्रेरणा बनी रहो जो कैंसर के बारे में सोच कर जो तनाव में जीते हैं। तस्वीर में ताहिरा की सर्जरी के निशान दिख रहे हैं।
-
इससे पहले ताहिरा लैक्मे फैशन वीक के दौरान सिंपल व्हाइट ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक करते हुए भी दिखी थीं।
ताहिरा के अलावा इस जंग को लड़ चुकीं सोनानी बेंद्रे ने भी कैंसर डे पर एक पोस्ट लिखा है। सोनाली ने लिखा है, "कौन सोचता है ये सच होगा, C शब्द हर किसी के दिल में डर पैदा कर देता है.. इसके लिए एक खास दिन होना क्यों जरूरी है… मैं भी इससे बहुत डरी हुई थी.. लेकिन बहुत जल्द ये महसूस हुआ कि रेत में सिर छिपा लेने से परिस्थितियों को सामना नहीं किया जा सकता है" मैं आप सभी से कहूंगी कि इसे समझने की कोशिश करें… ये कोई नकारात्मक विचार के खिलाफ लड़ाई नहीं है… ये स्टैंड लेना है, हर रोज जीने की बात है..मैंन इसे समझती हूं और आप इस स्थिति में हार न मानें''। -
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर कैंसर से जंग लड़ चुकीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने लिखा है, "ये दिन मुझे याद दिलाता है कि कैंसर से कितने लोग लड़ रहे हैं… लेकिन उम्मीद हमेशा कायम है…बिना डरे हमेशा, सकरात्मक जिंदगी जिएं"।
