-

आज पूरे देशभर में जनमष्टमी और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की धूम है। हर कोई तरह तरह से इन दोनों त्योहारों को खास तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है। कोई कलरफुर कपड़े पहनकर तो कोई कान्हा बनकर। लेकिन देश के उन इलाकों पर गौर करें जहां पर कुछ बच्चे बाढ़ के कारण बेघर हो चुके हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि इन बच्चों के अंदर देशभक्ति का जज्बा अब भी कायम है। कुछ लोग इन बच्चों ऐसी देशभक्ति देखकर अपने सोशल पेज पर शेयर भी कर रहे हैं। देखिए तस्वीरें।
-
इन बच्चों ने नांव में बैठकर झंडा फहराकर तिरंगे को सालामी दी गई हैं।
-
देश में बिहार, ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल, यूपी, एमपी आदि जैसे कई इालाकों में बाढ़ आई है। वाबजूद इसके यहां के लोग 15 अगस्त को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
-
बाढ़ ने इन लोगों के अंदर की देशभक्ति कम नहीं की।
-
इन बच्चों की ये तस्वीर देखकर आपकी आंखों भी नम हो जाएंगी।
-
-
-
-
-
-
-
-
-