-
Shilpa Shetty: 8 जून 1975 को जन्मीं शिल्पा शेट्टी को देख कोई कह नहीं सकता है कि वह कुछ सालों में 50 की हो जाएंगी। शिल्पा शेट्टी ने अपनी फिटनेस पर इतना काम किया है कि मानों उम्र थम सी गई है। साल 1993 से फिल्मी करियर शुरू करने वालीं शिल्पा शेट्टी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। शिल्पा जितना अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहीं उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहीं।
-
शिल्पा शेट्टी जब दसवीं क्लास में पढ़ रही थीं तब उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक लिम्का के लिए एक ऐड शूट का ऑफर मिला। शिल्पा ने भी झट से हां कर दिया और इस तरह से ग्लैमर की दुनिया में उन्होंने कदम रखा।
-
इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगीं। साल 1993 में उनकी पहली फिल्म बाजीगर रिलीज हुई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद शिल्पा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
शिल्पा ने अपने करियर में 'आग', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'हथकड़ी', 'औजार', 'परदेसी बाबू', 'धड़कन', 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्में दीं। अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी।
-
अक्षय कुमार के साथ शिल्पा को इश्क भी हो गया था। दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट करते रहे। बाद में अक्षय ने शिल्पा को छोड़ ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली।
-
शिल्पा ने साल 2000 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा दिया। शिल्पा ने बताया था कि वह मेरे साथ अफेयर में रहते हुए ट्विंकल खन्ना को डेट करने लगे थे। शिल्पा ने बताया था कि जब उन्हें ये सब पता चला तो वह खूब रोई थीं।
-
बाद में शिल्पा को अक्षय कुमार से मिले धोखे के दर्द को राज कुंद्रा ने कम किया। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पेरिस में शिल्पा शेट्टी को शादी के लिए प्रपोज किया।
-
साल 2008 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज शिल्पा एक हंसता खेलता पारिवारिक जीवन जी रही हैं।
-
(All Photos: Shilpa Shetty Fanpage)
