-
भूपेन हजारिका की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर पढिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। हजारिका ने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में लिखा था।

12 साल की उम्र में हजारिका ने फिल्म इंद्रमाल्ती के लिए दो गाने गाए थे। -
कोलंबिया यूनीवर्सिटी जाकर पीएचडी करने से पहले भूपेन हजारिका ने ऑल इंडिया रेडियो के गुवाहाटी स्टेशन पर भी काम किया था।
-
पढ़ाई पूरी करने के बाद भूपेन गुवाहाटी यूनीवर्सिटी में पढ़ाने लगे थे। लेकिन कुछ सालों के बाद वो नौकरी छोड़कर कोलकाता शिफ्ट हो गए और वहां खुद को एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर के तौर पर स्थापित किया।
-
हजारिका ने गाने बनाने के अलावा कई अवॉर्ड विनिंग असमिया फिल्में भी बनाई थीं। इनमें शकुंतला, प्रतिध्वनि जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
-
भूपेन हजारिका को बंगाली म्यूजिक में एक नया ट्रेंड सेट करने के लिए भी जाना जाता है।

भूपेन हजारिका ने बांग्लादेश की कुछ फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया था। जिसे इंटरनेशनल स्तर पर काफी पसंद किया गया था।