-

Om Birla Family: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के घर पर खुशियों का माहौल है। दरअसल उनकी छोटी बेटी अंजलि बिड़ला का सिविल सर्विसेज में चयन हो गया है। बेटी की इस कामयाबी पर हर तरफ से ओम बिड़ला को बधाइयां मिल रही हैं। ओम बिड़ला के पिता भी सरकारी नौकर रह चुके हैं। अब उनकी बेटी ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की है।
ओम बिड़ला का जन्म श्रीकृष्ण बिड़ला और शकुंतला बिड़ला के घर 4 दिसम्बर 1962 कोटा में हुआ था। उनके पिता सरकारी कर्मचारी रहे हैं। वह सेल्स टैक्स विभाग में काम करते थे। -
ओम बिड़ला की परवरिश 5 भाईयों औऱ तीन बहनों के साथ हुई। कॉलेज में जाने के बाद से ही ओम बिड़ला राजनीति के मैदान में कूद पड़े।
-
ओम बिड़ला की शादी साल 1991 में अमिता बिड़ला के साथ हुई।
-
ओम बिड़ला और अमिता बिड़ला की दो बेटिया हैं।(Photo: @Sandeepkapoor01/twitter)
-
बड़ी बेटी का नाम आकांक्षा है। आकांक्षा सीए हैं। बेटी आकांक्षा की शादी राजस्थान के मशहूर बिजनेस घराने में हुई है। तस्वीर में सुप्रिया सुले के साथ ओम बिड़ला की दोनों बेटियां। (Photo: Anjali Birla Twitter)
ओम बिड़ला के समधी कृष्ण गोपाल बांगड़ राजस्थान में भीलवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। वह कंचन ग्रुप के मालिक हैं। (Photos: Giriraj Singh Twitter) -
ओम बिड़ला की छोटी बेटी का नाम अंजली बिड़ला है। अंजलि ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है और अब वह पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर करने में सफल भी हो गई हैं। (Photo: Anjali Birla Twitter)
-
(Photos: Om Birla Facebook)