-
Om Birla Wife Amita Birla: ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं। ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) के पद की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। राजनीतिक जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले ओम बिड़ला का परिवार (Om Birla Family) काफी शिक्षित है। उनकी बड़ी बेटी (Om Birla Daughter) सीए हैं तो छोटी ने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में पास की है। उनका पत्नी अमिता बिड़ला (Amita Birla) पेशे से डॉक्टर हैं।
-
ओम बिड़ला की शादी अमिता बिड़ला से साल 1991 में हुई थी।
-
दोनों की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम आकांक्षा है तो छोटी का नाम अंजलि।
-
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में ओम बिड़ला ने बताया था कि उनकी पत्नी के पास उनसे करीब 3 गुना ज्यादा संपत्ति है।
-
हलफनामे में ओम बिड़ला ने अपनी कुल संपत्ति Rs 4,83,47,737 करोड़ बताई थी। इसमें पत्नी अमिता के नाम 3 करोड़ 58 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। ओम बिड़ला के नाम पर सिर्फ करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति है।
-
जहां ओम बिड़ला के नाम पर सिर्फ एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है तो वहीं उनकी पत्नी के नाम पर तीन-तीन अचल संपत्तियां हैं।
-
अमिता बिड़ला अब भी मेडिकल प्रैक्टिस करती हैं।
-
Photos; Anjali Birla Instagram And Social media
