-

Om Birla Wiki Bio Family Wife Marriage Daughter: बीजेपी (BJP) सांसद ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) जैसी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ओम बिड़ला का राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा है। बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वाले ओम बिड़ला कैसे पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक, आइए डालें एक नजर:
-
ओम बिड़ला का जन्म श्रीकृष्ण बिड़ला और शकुंतला बिड़ला के घर 4 दिसम्बर 1962 को राजस्थान के कोटा में हुआ था। उनके पिता सेल टैक्स विभाग में काम करते थे।
-
बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वाले ओम बिड़ला 9 भाई बहन हैं। इसमें 6 भाई हैं औऱ 3 बहनें।
-
राजनीति की तरफ ओम बिड़ला का रुझान छात्र जीवन से ही हो गया था। वह अपने कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव लड़े और जीते भी।
-
ओम बिड़ला ने अपने करियर में 5 बड़े चुनाव लड़े औऱ हर बार जीते। पहला विधानसभा चुनाव 2003 में कोटा विधानसभा से लड़ा और कद्दावर नेता शांती धारीवाल को हराया।
-
साल 2008 और 2013 में ओम बिड़ला बीजेपी के ही टिकट पर कोटा दक्षिण से विधानसभा चुनाव जीते।
2014 का लोकसभा चुनाव तत्कालीन सांसद इज्यराजसिंह को हराकर जीता। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा को शिकस्त दी। -
19 जून 2019 को उन्होंने बतौर लोकसभा स्पीकर कार्यभार संभाला। फिलहाल वह इस पद पर बने हुए हैं।
-
Photos: Social Media And Agency