शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटा अबराम एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं। यह एक तस्वीर के चलते हुआ है। सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही यह फोटो शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे अबराम का बताया जा रहा है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि वास्तव में तस्वीर में यही दोनों हैं, क्योंकि दोनों ने चेहरे पर हाथ रखा हुआ है। ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों बीच पर कोई गेम खेल रहे हैं। (Photo Source: Twitter) कुछ दिन पहले सुहाना की यह फोटो सामने आई थी, जिसमें सुहाना अपनी फ्रेंड्स के साथ थीं। -
सुहाना छोटे भाई अबराम को हमेशा अपने साथ ही रखती हैं।
-
भाई आर्यन के साथ सुहाना। यह तस्वीर कुछ दिनों पहले ही सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
22 मई, 2000 को जन्मी 15 साल की सुहाना अभी मुंबई के धीरूभाई अंबानी, इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वह अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। -
पिछले साल शाहरुख लंदन के एक आईसक्रीम पार्लर में देखे गए थे। उस वक्त उनके साथ आर्यन, सुहाना और अबराम भी थे। किंग खान अक्सर बच्चों के साथ आउटिंग पर जाते हैं।
-
वैसे आपको बता दें कि सुहाना करियर चुनने के मामले में भले ही छोटी हों, लेकिन इतनी बड़ी जरूर हो गई हैं कि छोटे भाई अबराम को अच्छे से संभाल लें।
-
शाहरुख ने कुछ दिनों पहले कहा था, 'मैं परंपरा में विश्वास नहीं करता. मेरे पिता अभिनेता नहीं थे और मुझे लगता है कि मेरे बच्चों को भी अभिनय के क्षेत्र में आना जरूरी नहीं है। मैं उन्हें नहीं कहूंगा कि उन्हें क्या करना चाहिए, क्योंकि मेरे माता-पिता ने भी कभी ऐसा नहीं कहा।'
-
सुहाना अक्सर अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करती हुई नजर आती हैं। इससे पहले भी उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि पैरेन्टहुड एक यात्रा के समान है। यहां आपकी असफलताएं भी एकाएक सामने आ जाती हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह के स्टायलिश अंदाज में स्पॉट किए गए। दोनों ही बड़े कूल नजर आ रहे थे। इसके बाद शाहरूख ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्विट कर लिखा माफ करें, लेकिन मैं यह कहने से नहीं रह सकता…मुझे लगता है कि वह कूल बनते जा रहे हैं। इसके बाद शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्विट किया लिखा कि मुझे भी ध्यान रखना होगा। आर्यन इस नवंबर में 18 साल के होने जा रहे हैं। (Source: Twitter) -
शाहरुख खान का मानना है कि उनके बच्चे उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अभिनय करियर को ही अपनाएं, यह जरूरी नहीं है। शाहरुख का हालांकि कहना है कि उनकी बेटी सुहाना अभिनेत्री बनना चाहती है।