-
CGBSE 12th Exam Result 2017: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं परीक्षा के बाद 12वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विद्यार्थियों के नतीजे अपलोड कर दिए हैं और रोल नंबर के माध्यम से उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकेंगे।
-
CGBSE 12th Exam Result 2017: इस परीक्षा में करीब 2.5 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जो कि बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे 28 को आने थे, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए हैं।
-
CGBSE 12th Exam Result 2017: इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा में अधिक उम्मीदवार होने की वजह से मंडल की वेबसाइट में सर्वर को लेकर भी कई दिक्कतें आ रही है।
-
CGBSE 12th Exam Result 2017: अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है और परीक्षा के रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको रिजल्ट देखने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कुछ समय रुक कर परीक्षा के परिणाम देख लें।
-
CGBSE 12th Exam Result 2017: इससे पहले खबरें आ रही थी कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 28 अप्रैल तक इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कक्षा 12 के वॉकेशनल एग्जाम के साथ साथ जनरल एग्जाम के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।
-
CGBSE 12th Exam Result 2017: रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। आप रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंट-आउट भी निकाल सकते हैं।