
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सत्ता के सुचारू ढंग से हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए आज व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प की मेजबानी की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात उनके लिए 'सम्मान की बात' थी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुलाकात को बेहतरीन करार दिया। (Photo-Agency) -
ओवल कार्यालय में डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बैठक के दौरान घरेलू और विदेशी मामलों चर्चा हुई। बराक ओबामा ने कहा, मैं निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से यही कहना चाहूंगा कि हम सब चाहते हैं वो कामयाब हों। क्योंकि उनकी सफलता में ही अमरीका की कामयाबी छिपी है। गौरतलब है कि जीत के बाद ही ओबामा ने ट्रंप को व्हाउट हाउस में आने का न्यौता भेजा था। (Photo-Agency)
-
70 साल ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। उन्होंने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया और ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए संवाददाताओं को अपने साथ आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, हमने अमरीका की उपलब्धियों के साथ-साथ मौजूदा चुनौतियों पर भी चर्चा की। मैं अमरीका के हित के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। मुझे भविष्य में उनकी सलाह की जरूरत पड़ेगी। उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मुझे उम्मीद है कि आगे भी उनसे लगातार मुलाकात होती रहेगी। (Photo-Agency)

इस दौरान ट्रंप और ओबामा दोनों ही काफी गर्मजोशी से एक-दूसरे के साथ पेश आए। ट्रंप ने ओबामा का शुक्रिया अदा किया। (Photo-Agency) 
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ओबामा की अमेरिकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं और उनकी विरासत को आगे नहीं ले जाने की बात कही है। (Photo-Agency) 
बाद में ट्रम्प प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रयान सहित कांग्रेशनल नेताओं से मिलने के लिए कैपिटॅल हिल गए। -
कैपिटॅल हिल में ट्रम्प ने मेलानिया और पेन्स के साथ लंच किया और सत्ता के हस्तांतरण पर चर्चा की। स्पीकर के कार्यालय ने बताया स्पीकर ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प को उनकी बैठक के बाद यह दिखाने के लिए कैपिटॅल हिल आमंत्रित किया कि उन्हें कहां शपथ दिलाई जाएगी। (Photo-Agency)