-
ओ सनम…आ भी जा…एक पल का जीना…सफरनामा जैसे कई मखमली गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर लकी अली पिछले काफी लंबे समय से लाइम लाइट से गायब हैं। लेकिन उनकी आवाज के अब भी लाखों दीवाने हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट सॉन्ग दिए है। लकी अली के पिता एक फिल्म मेकर और जाने-माने कॉमेडियन मकसूद अली थे। 2015 में आई फिल्म तमाशा में लकी अली का गाना ने 'सफरनामा' को अपनी आवाज दी है। गाना का सुरूर तो लोगों की जुबां पर चढ़ गया लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि ये गाया किसने है। 59 साल के लकी अली अब क्या करते हैं कहां रहते हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ी कई बातें बताते हैं।
-
रोमांटिक गानों को अपनी आवज देकर लाखों दिलों में इमोशंस जगा देने वाले लकी अली अपनी रियल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक रहे हैं लेकिन शादी होते ही उनका रिश्ता लंबा नहीं टिका।
लकी अली ने तीन शादिया कर चुके हैं और 5 बच्चों के पिता हैं। -
उन्होने पहली शादी अपनी अल्बम की को-स्टार मेघन जेन मकक्लियरी से की थी। इन्होने लकी के एल्बम 'सुनो' में काम किया था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मेघन और लकी दो बच्चों के पेरेंट्स बनने के बाद अलग हो गए।
इसके बाद लकी ने दूसरी शादी 'इनाया' से की। इनाया से भी लकी के दो बच्चे हैं। ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली। -
साल 2010 में लकी ने ब्रिटिश की ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ से शादी की। उस वक्त लकी की उम्र 52 साल थी।
-
लकी और केट एलिजाबेथ का एक बेटा है जिसका नाम डैनी मकसूद अली है। उनका परिवार न्यूजीलैंड में रहता है। क्योंकि उनकी तीसरी पत्नी न्यूजीलैंड की रहने वाली है। उनका बेटा भी वहीं पढ़ता है।
-
तीसरी शादी से वे खुश हैं।
-
लकी अली ने एक बार इंटरव्यू में कहा था बॉलीवुड में सीनियर्स की इज्जत नहीं होती है लिहाजा इसीलिए वे अब ग्लैमर दुनिया से दूर होकर खेती करने लगे हैं। वे खुद वर्तमान स्थितियों को देखते हुए बी-टाउन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।
लकी अली महिलाओं के लिए काफी कुछ करने की इच्छा रखते हैं और उन्हें आगे आने के लिए कहते हैं। उनका मानना है कि एक लड़की के पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो सकता है, जबकि अगर एक लड़के को पढ़ाते हैं तो सिर्फ एक को शिक्षित करते हैं। आपको बता दें कि लकी अली ने बंगलौर में एक गर्ल्स कॉलेज भी खोला है।
