-
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अदाकारा नुसरत जहां की शादी की बहुत ज्यादा जानकारियां तो नहीं मिल पा रहीं लेकिन सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें आ रही हैं। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हो रही इस शादी को सिर्फ खास लोगों तक ही सीमित रखा गया है। पर वहां पहुंचने वाले कुछ गेस्ट शादी की चुनिंदा तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। नुसरत के पति निखिल जैन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नुसरत के करीब दोस्त भी उनकी शादी अटेंड करने पहुंचे हैं। नुसरत की दोस्त और टीएमसी की युवा सांसद मिमि चक्रवर्ती भी पहुंच गई हैं। मिमि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी लोकेशन उन्होंने तुर्की डाली है। मिमि के अलावा नुसरत के और भी दोस्तों ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि 17 जून को नुसरत-निखिल की हल्दी सेरेमनी हुई थी और इसके बाद 18 जून को संगीत सेरेमनी हुई। आज नुसरत की हिंदू रीति-रिवाज की शादी का जश्न जारी है। आइए सोशल मीडिया से निकाली गईं उन खूबसूरत पलों की कुछ तस्वीरें देखें। (All Pics- Instagram)
-
टीएमसी की युवा सांसद मिमि चक्रवर्ती की यह तस्वीर तुर्की से शेयर की गई है। बेस्टफ्रेंड की शादी में वह भी पहुंची हैं।
-
नुसरत के दोस्त स्वराज परख भी तीन दिन पहले इस्तांबुल पहुंचे थे।
-
संगीत सेरेमनी में नुसरत के दूल्हे कुछ इस अंदाज में नजर आए।
-
निखिल जैन पेशे से बिजनेसमैन हैं।
-
नुसरत की दोस्त और न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स पूजा कपूर भी इस्तांबुल पहुंची।
-
अब फैंस को इंतजार है नुसरत के दुल्हन वाले लुक को देखने का। अब तक नुसरत के ब्राइडल लुक की कोई तस्वीर नहीं आई है।
-
यह नजारा नुसरत की संगीत सेरेमनी का है।