-
Nusrat Jahan TMC: नुसरत जहां ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बेहद चर्चित सांसद हैं। बंगाली फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री नुसरत जहां 2019 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं। नुसरत जहां का नाम एक चर्चित गैंगरेप के आरोपी के साथ भी जुड़ चुका है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
-
5 फरवरी 2012 को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक तलाकशुदा महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया औऱ चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। देखते ही देखते ये रेप केस मीडिया की सुर्खियों में छा गया।
-
जांच शुरू हुई तो पुलिस ने तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपियों में कादर खान और मोहम्मद अली शामिल थे। कादर खान तब नुसरत जहां के साथ रिलेशनशिप में था।
-
नुसरत जहां और कादर खान गैंगरेप की घटना से कुछ महीने पहले से ही रिलेशनशिप में थे और उसी साल शादी करने का प्लान भी बनाया था।
-
नुसरत जहां पर आरोप लगा कि बलात्कार के बाद फरार कादर खान उनके संपर्क में था, और नुसरत जहां ने इस बात को सभी से छिपाया था। नुसरत का कहना था कि 5 फरवरी की घटना के बाद कादर से उनकी मुलाक़ात तो हुई, लेकिन तब तक उन्हें पता नहीं था कि कादर पर बलात्कार के आरोप लगे हैं।
-
पुलिस जांच में पता चला कि नुसरत जहां ने खुद और कादर खान के नाम से मुंबई के एक होटल में कमरा बुक कराया था हालांकि तब नुसरत ने पुलिस को यही कहा था कि उन दोनों की मुलाक़ात नहीं हो रही थी।
-
साल 2016 में कादर खान और मोहम्मद अली यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार हुए। कादर खान को पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी बनाया।

इस मामले में नुसरत जहां पर आरोपी को बचाने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की गई लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। -
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में नुसरत ने इस पूरे मामले को अपने जीवन का सबसे बुरा दौर बताया था। उन्होंने कहा था कि उस समय ऐसा लगता था जैसे उनका मानसिक बलात्कार हो रहा हो।
-
फिलहाल नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचा ली है। वह राजनीति और फिल्म, दोनों ही जगह सक्रीय हैं।
-
All Photos: Agency And Social Media