-
भारत में गूगल सर्च में साल 2019 में अगस्त के पहले हफ्ते तक सनी लियोन सबसे अधिक सर्च करने वाली हस्तियों की लिस्ट में शुमार हुईं। इस मामले में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर बनी हुई हैं। गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर खोजें उनके वीडियो के संबंध में हैं, इसके अलावा उनकी बायोपिक श्रृंखला 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' को भी फैंस ने खूब सर्च किया। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा सनी लियोन नॉर्थ ईस्ट के राज्यों जैसे असम और मणिपुर के लोगों द्वारा ज्यादा सर्च की गईं। (All Pics- Sunny Leone Instagram)
-
Google सर्च में टॉप पर बने रहने पर सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया बयां करते हुए कहा, "मेरी टीम ने मुझे इस बात की जानकारी दी और मैं इसका श्रेय अपने फैंस को देना चाहूंगी, जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं।"
गौरतलब है कि पिछले साल भी भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले हस्तियों की इस सूची में सनी पहले स्थान पर रही थीं। सनी लियोन एडल्ट दुनिया की क्वीन हैं। यही वजह है कि उन्हें लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। फिल्मों में आने से पहले वह पोर्न इंडस्ट्री में काम किया करती थीं, जिसका जिक्र उनकी वेब सीरीज 'करनजीत कौर' में हुआ है। बता दें कि सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी का जन्म सिख परिवार में हुआ था। सनी के पिता तिब्बत से ताल्लुख रखते थे लेकिन बाद में दिल्ली आ गए थे। सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली थीं। सनी जब 13 साल की थीं तब ही उनका पूरा परिवार अमेरिका के मिशिगन शिफ्ट हो गया था और कुछ साल वे कैलीफोर्निया में रहने लगी थीं। -
मूल रूप से भारतीय निवासी सनी लियोन को जून 2006 में अमेरिका की नागरिकता मिली थी। हालांकि बिग बॉस में एंट्री करने के बाद वह भारत में ही रहकर बॉलीवुड में काम करने लगीं। उन्होंने यहीं रहकर तीन बच्चों को भी गोद लिया है।
-
बात अगर सनी लियोन के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'रंगीला' में बिजी हैं। यह एक मलयालम फिल्म होगी, जिसके जरिए सनी लियोनी मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।