-

लंबे समय से Pancreatic Cancer की बीमारी से जूझते हुए सीएम मनोहर पर्रिकर का रविवार (17 मार्च) को उनके निजी आवास पर निधन हो गया। पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर पिछले साल फरवरी से ही अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि बीमार रहते हुए भी उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया और सुचारु रूप से सीएम का पदभार संभालते रहे। अंतिम बार वह फरवरी में अटल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान नजर आए थे। इसके बाद से उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी। परिकर ने पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी का इलाज गोवा, मुंबई, दिल्ली के अलावा अमेरिका के बड़े अस्पताल में कराया। कभी-कभी उनकी सेहत में सुधार हुआ तो कभी वह बेहद नाजुक नजर आए। 17 मार्च 2019 को उन्होंने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। देश को दिए सराहनीय योगदान के लिए पर्रिकर हमेशा याद किए जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि पैंक्रियाटिक कैंसर से सिर्फ मनोहर पर्रिकर ही नहीं बल्कि तमाम जानी-मानी हस्तियों ने भी अपनी जिंदगी हारी है। ये मशहूर हस्तियां भले ही अब हमारे बीच न हों लेकिन अपने कार्यों के लिए इन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दूसरों के लिए ये महान हस्तियां हमेशा प्रेरणा बनी रहेंगी। (Pic- Express)
-
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा और संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की मौत भी पैंक्रियाटिक कैंसर से हुई थी। इस कैंसर के इलाज के लिए नरगिस लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वह ज्यादा दिनों तक इस बीमारी से नहीं लड़ पाईं। 3 मई 1981 में नरगिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म Rocky रिलीज होने के तीन दिन पहले हुई थी। संजू को पर्दे पर देखना नरगिस का सपना था लेकिन वह नहीं देख सकीं। (Pic- Express)
-
अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और अंतरिक्ष यात्री सैली राइड (Sally Ride) की मौत भी पैंक्रियाटिक कैंसर के दौरान हुई थी। उनका पूरा नाम सैली क्रिस्टेन राइड है। 26 मई, 1949 को लॉस एंजेलिस में जन्मी सैली साल 1978 के दौरान NASA में शामिल हुईं और 1983 में वह पहली अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बनी थीं। बता दें कि अंतरिक्ष पर जाने वाली सैली तीसरी महिला थीं। सैली राइड सबसे कम उम्र की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री थीं। राइड का STS-7, STS-41-G स्पेस मिशिन में अहम योगदान रहा। 1987 में उन्होंने NASA छोड़ दिया था और उसके बाद दो साल तक भौतिक विज्ञान की प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान दिया था। दिसंबर 2012 में सैली पैंक्रियाटिक कैंसर की जंग लड़ते हुए दुनिया से चल बसीं। सैली भले ही दुनिया में न हों लेकिन वह अपने हौंसलों की उड़ान को लेकर हर महिला की प्रेरणाश्रोत रहेंगी। (NASA's Goddard Space Flight Center)
-
Apple ब्रांड के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO रहे स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने भी अग्नाशय संबंधी कैंसर के चलते महज 56 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी थी। जिस स्टीव जॉब्स ने अपने कौशल के जरिए कंप्यूटर की दुनिया को नया रूप दिया और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए पूरे विश्व में क्रांति ला दी थी वह कैंसर की जंग से हार गए थे। उन्होंने 7 सालों तक इस बीमारी का डटकर सामना किया लेकिन 2011 में वह मौत की नींद सो गए।
-
अमेरिकन एक्ट्रेस जौन क्रॉफोर्ड (Joan Crawford) की मौत भी अग्नाशय कैंसर के चलते हुई थी। 1904 में जन्मीं एक्ट्रेस ने पैंक्रियाटिक कैंसर के चलते 1977 में 73 उम्र में दुनिया छोड़ी थी। अपने अभिनय के लिए हॉलीवुड में आज भी उन्हें याद किया जाता है। (Pic- Movie poster)