-
मेहर जेसिया से तलाक के बाद अर्जुन रामपाल को लेकर खबरें थी कि वह ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की खबरों पर दोनों की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। हालांकि अब साफ हो चुका है कि अर्जुन रामपाल 45 साल की सुजैन को नहीं बल्कि वह एक 26 साल की युवती को डेट कर रहे हैं। जी हां, पिछले काफी समय से अर्जुन एक यंग गर्ल को लेकर सुर्खियों में हैं। (All Photos-
-
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक अर्जुन इन दिनों 26 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। अर्जुन जिस युवती को डेट कर रहे हैं वह ''डीजे वाले बाबू'' की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक। वह दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं।
बता दें कि नतासा ने अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म 'डैडी' में एक आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। तभी से दोनों के बीच की डेटिंग को लेकर खबरें आ रही हैं। दोनों की उम्र में 19 साल का फासला है। -
नताशा एक सर्बियन मॉडल, डांसर हैं।
नताशा एक प्रफेशनल डांसर हैं, जिन्हें पहचान मिली बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' से। यह गाना अब भी हर शादी, समारोह के डीजे पर बजता है। डीजे वाले बाबू के अलावा नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' के गाने 'मेहबूबा' में भी डांस किया था। वह रिऐलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन में भी भाग ले चुकी हैं। साथ ही, नताशा ने 'हॉलीडे', 'डिशक्याऊं' और 'ऐक्शन जैक्सन' जैसी फिल्मों में भी कैमियो रोल किए हैं। -
वह रिऐलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन में भी भाग ले चुकी हैं।
-
साथ ही, नाताशा ने 'हॉलीडे', 'डिशक्याऊं' और 'ऐक्शन जैक्सन' जैसी फिल्मों में भी कैमियो रोल किए हैं।
उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में एक गाने पर डांस करके की थी। -
वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन ही नतासा अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
