-
अनूप जलोटा अब तक सभी की दिलों में भजन सम्राट की इमेज से जगह बनाए हुए थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी छवि को लोग दूसरे नजरिए से देखने लगे हैं। जैसा कि वजह आप जानते हैं कि अनूप जलोटा अपने से 37 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने बिग बॉस के घर में भी बतौर कपल एंट्री ली है। हालांकि पहले अनूप जलोटा ने जसलीन को अपनी शिष्या बताया था लेकिन बाद में उनकी गर्लफ्रेंड ने ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन कोई पहले कपल नहीं है जिनके रिश्ते के बीच लंबी उम्र का अंतर हो, उनसे पहले भी कई ऐसे कपल हुए जिन्होंने उम्र की सीमा तोड़ प्यार किया और शादी रचाई। (All Photos- Express/instagrm)
-
कबीर बेदी ने भी 70 साल की उम्र में बेटी की उम्र की परवीन दुसांज से शादी की थी। कबीर की चौथी पत्नी परवीन 45 साल की हैं जो कि उनकी 49 साल की बेटी पूजा बेदी से चार छोटी हैं। परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे शादी से पहले कबीर के साथ 10 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं।
-
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन ने कुछ समय माह पहले 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कुंवर से शादी की थी। दोनों काफी खुश हैं।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत में भी 13 से 14 साल का अंतर हैं। शाहिद की लाइफ में करीना, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियां भी आईं लेकिन उनकी शादी मीरा से की। जो कि उनसे काफी छोटी हैं। शादी के वक्त जब शाहिद 34 साल के थे तब मीरा 21 साल की थीं। दोनों काफी खुश हैं। संजय दत्त ने भी 20 साल छोटी मान्यता दत्त से शादी की। संजय दत्त की पहली पत्नी से एक बेटी त्रिशाला हैं और मान्यता से 2 जुड़वा बच्चे हैं। संजय और मान्यता दत्त अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी भी खूब चर्चा का विषय रही। दोनों में 15 साल का बड़ा गैप रहा। -
सैफ अली खान और करीना कपूर में भी 12 साल का अंतर। सैफ की पहली पत्नी अमृता उनसे 10 साल बड़ी थी। तब करीना, सैफ की शादी में शामिल हुई थी और कहा था कि शादी मुबारक हो सैफ अंकल और बदले में उन्हें जवाब मिला थैंक यू बेटा। लेकिन सालों बाद खुद करीना उनकी पत्नी बन गईं। दोनों का एक बेटा है तैमूर।
बॉलीवुड के 'द मोस्ट इलिजिबल बैचलर' रहे दिलीप कुमार और खूबसूरती की दूसरा नाम रही सायरा बानो के प्यार के बीच उम्र हावी नहीं हुई। वैसे तो दिलीप कुमार पर दुनिया की तमाम गर्ल्स जान छिड़कती थीं लेकिन उनका दिल अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो पर अटका। शादी के वक्त दिलीप की उम्र 44 थी, जबकि सायरा की 22 साल की थी।
