
नॉर्वे की रहने वाली एलेक्जेंड्रा एंडरसन दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई है। मात्र 19 साल की एंडरसन के पास 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स मैगजीन ने एंडरसन का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों की सूची में शामिल किया है। (Photo Source: Instagram) यह पहली हुआ है कि एंडरसन और उसकी बहन कथरिना(20 साल) का नाम इस सूची में शामिल हुआ है। इस सूची में वे 1475वें नंबर पर मौजूद हैं। (Photo Source: Instagram) एंडरसन और उनकी बहन की संपत्ति इजाफा तब हुआ, जब उनके पिता जॉन एफ. एंडरसन ने साल 2007 में नॉर्वे की कंपनी फेर्ड होल्डिंग के शेयर अपनी बेटी के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। (Photo Source: Instagram) इनके परिवार ने यह संपत्ति तंबाकू के कारोबार से बनाई है। एंडरसन का परिवार काफी वक्त से तंबाकू का कारोबार कर रहा था। नॉर्वे की सबसे ज्यादा सिगरेट बनाने वाली कंपनी इनके परिवार की ही थी। (Photo Source: Instagram) एंडरसन के परिवार ने साल 2005 में 500 मिलियन डॉलर में यह कंपनी बेच दी। उस पैसे को प्रॉपर्टी में लगा दिया गया। उसके दो साल बाद उनके पिता ने कंपनी फेर्ड होल्डिंग में 80 फीसदी शेयर एंडरसन और उसकी बहन को दे दिए। (Photo Source: Instagram) नॉर्वे की रहने वाली एंडरसन अब जर्मनी में रहती हैं और घुड़सवारी में अपना करियर बना रही हैं। एंडरसन की बहन कथरिना फेर्ड होल्डिंग में इंटर्नशिप करके एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। (Photo Source: Instagram)