-
बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने के बाद कनाडियन मॉडल नोरा फतेही को लगातार एक के बाद प्रोजेक्ट के ऑफर मिलने लगे हैं। पहने नोरा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के सॉन्ग कुड़ी मेनु केंदी के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी। गाने में नोरा फतेही के कमाल मूव्स हर किसी को बेहद पसंद आए। वहीं इसके बाद उन्हें बाहुबली के आइटम सॉन्ग के जरिए लोकप्रियता मिली। लिहाजा अब वह जल्द ही सुष्मिता सेन के फेमस गाने दिलबर-दिलबर में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। जी हां, नोरा फतेही सिर्फ तुम फिल्म के सॉन्ग दिलबर-दिलबर के रीमेक में सुष्मिता की जगह लेंगी। 90 के दशक में इस गाने को काफी सराहा गया था। अब एक बार फिर से इस गाने को नए वर्जन के साथ लाया जा रहा है।
जल्द ही नोरा फतेही जल्द ही सुष्मिता सेन पर फिल्माए गए गीत 'दिलबर' के रीमेक में जॉन के साथ नजर आएंगी। यह नया गीत 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' का रीमेक होगा जो सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। -
इस गाने को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। उनका कहना है कि एक लोकप्रिय गीत के रीमेक पर काम करना तनाव भरा होता है। नोरा ने इस गीत की शूटिंग से पहले 10 दिनों तक रिहर्सल किया था, जिसकी तस्वीरें तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं।
उन्होंने कहा, "एक प्रसिद्ध गीत का रीमेक करना हमेशा तनाव भरा होता है क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि आप वास्तव में इसके साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। सुष्मिता सेन गीत में शानदार लगी थीं और मुझे उम्मीद है कि मैं उनके काम के अनुरूप खरी उतर पाऊंगी।" उन्होंने कहा कि यह गीत बहुत ही अद्भुत और अलग है। जॉन ने एक बयान में कहा, "जब मैंने 'सत्यमेव जयते' की सशक्त पटकथा सुनी तो मैं जान गया कि हमारे पास व्यवसायिक मसालेदार फिल्म के लिए जरूरी अधिकांश सामग्री मौजूद है। -
1990 के दशक के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक 'दिलबर' को इसमें शामिल करने और जिस तरह आश्चर्यजनक रूप से इसे फिल्माया गया है, मुझे यकीन है कि हम सफल होंगे।
-
फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि इस गीत पर नोरा का बैली डांस धूम मचा देगा। यह गाना जॉन की फिल्म सत्य मेव जयते में आएगा।
-
अब देखना यह होगा कि क्या नोरा फतेही 90 के दशक के दिलबर के गाने के जरिए सुष्मिता सेन को टक्कर दे पाएंगी या नहीं।
-
नोरा बेहतरीन बैली डांसर हैं। उनके बैली डांस के जरिए पूरी दुनिया में शुमार हैं।