-
अक्सर खाने-पीने के शौकीन लोग नए-नए और अच्छे रिस्टोरेंट्स की तलाश करते रहते हैं और वहां लजीज डिशेज का लुफ्त भी उठाते हैं। वहीं, अगर आपको घूमने के साथ-साथ किसी दिलचस्प जगह पर खाना खाने का मौका मिले तो आपको भारत के उन रेस्टोरेंट्स में जरूर जाना चाहिए जहां ग्राहकों को जमीन पर नहीं बल्कि हवा में खाना परोसा जाता है। यहां दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं और जमीन और आसमान के बीच भोजन का लुफ्त उठाते हैं और ऊंचाई से आस-पास के नजारे का आनंद भी लेते हैं। चलिए आपको इन रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं।
-
Bengeluru
बेंगलुरु का हैंगिंग रेस्टोरेंट भारत के सबसे प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्टोरेंट में से एक है। इसे ‘डाइन इन द स्काई’ भी कहा जाता है। यहां लगभग 120 फीट की ऊंचाई पर आप खाने का मजा ले सकते हैं। (Source: @flydining_/instagram) -
Goa
गोवा में भी घूमने के दौरान आप स्काई डाइनिंग का मजा ले सकते हैं। यहां एक साथ 22 लोग हवा में झूलते हुए खाना खा सकते हैं। (Source: @flydininggoa/instagram) -
Kolkata
कोलकाता में आप बिस्वा बंगला रेस्टोरेंट में हवा में लटकते हुए लजीज भोजन का स्वाद चख सकते हैं। यह रेस्टोरेंट जमीन से लगभग 55 मीटर की ऊंचाई पर लटकता हुआ है। (Source: @biswabanglagate/instagram) -
Noida
एक फ्लाई डाइनिंग रेस्टोरेंट नोएडा में भी मौजूद है। इस स्काई डाइनिंग में जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर खाना खिलाया जाता है। (Source: @flydiningnoida/instagram) -
Lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट मौजूद है। यह जमीन से लगभग 50 मीटर की ऊंचाई भोजन परोसता है। इस डाइनिंग टेबल कर लगभग 24 लोग एक साथ हवा में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। (Source: @skydininglucknow/instagram) -
Manali
मनाली का फ्लाइंग रेस्टोरेंट लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर लजीज भोजन परोसता है। यहां पर लंच और डिनर के कई सारे पैकेज हैं। इस रेस्टोरेंट को टूरिज्म डिपार्टमेंट ने टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए खोला है। (Source: @flydiningmanali/instagram) -
Mumbai
मुंबई का स्काई डाइनिंग रेस्तरां जमीन से 140 फीट की ऊंचाई पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसता है। (Source: @skydinningmumbai/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan में पूरी ट्रेन हाईजैक करके बैठे हैं शाहरुख खान, भारत में घट चुकी हैं ऐसी 6 घटना)
