
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी कई बार अपनी पर्सनल लाइफ भी मीडिया में डिस्कस कर चुके हैं। रिलायंस प्रमुख का पत्नी नीता अंबानी ने मां बनने के लिए काफी संघर्ष किया है। उन्हें डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं। लेकिन विज्ञान की मदद से शादी के 7 साल बाद नीता अंबानी की गोद भरी थी। शादी के 7 साल बाद नीता अंबानी ने आईवीएफ टेक्नीक से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। आकाश और ईशा अंबानी एक साथ पैदा हुए थे। उनके तीन साल बाद अनंत अंबानी का जन्म हुआ था। -
यूं तो तीनों बच्चे ही नीता अंबानी की आंखों के तारे हैं लेकिन बेटी ईशा उनके दिल के बहुत करीब हैं।
-
ईशा अंबानी की शादी हो चुकी है। नीता अंबानी ने बताया था कि ईशा के अपने ससुराल चले जाने के बाद कैसी हो गई है उनकी लाइफ।
फेमिना को दिये इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया कि दिनभर में कई मौके ऐसे आते हैं जब ईशा की बातें सोच वह भावुक हो जाती हैं। -
बकौल नीता अंबानी जब बेटी ईशा उनके यहां आती है और शाम में कहती है कि अब मैं जा रही हूं अपने घर तो मेरे मुंह से निकल जाता है कि यही तो है तुम्हारा घर। लेकिन बाद में सोचती हूं कि अरे मैं ये क्या कह रही हूं।
-
नीता अंबानी ने बताया था कि अब ईशा से सिर्फ ऑफिस में ही मुलाकात हो पाती हैा एक बात अच्छी है कि मैं और ईशा दिनभर एक साथ समय बिता लेते हैं। (All Photos: Social Media)