-
NIOS Exam Result 2016: NIOS के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर। संस्थान ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 10वीं के नतीजे 13 दिसंबर को शाम 4 बजे दसवीं कक्षा के परीणाम घोषित किए जाएंगे।
-
NIOS Exam Result 2016: परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
-
NIOS Exam Result 2016: रिजल्ट देखने के लिए NIOS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में जाकर ‘Public Examination (Sec., Sr. Sec., Voc.)’ लिंक पर क्लिक करें।
-
NIOS Exam Result 2016: यहां क्लिक करने के बाद बताए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मुहैया कराएं।
-
NIOS Exam Result 2016: सभी जानकारियां सही भरने के बाद सामने विंडों स्क्रीन पर आपको आपका रिजल्ट नजर आ जाएगा।
-
NIOS Exam Result 2016: परीक्षा परिणाम indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज करना होगा।
-
NIOS Exam Result 2016: एसएमएस के जरिए रिजल्ट के लिए कक्षा 12 परीक्षार्थी NIOS12 <rollno> और फिर इसे 5676750 पर भेज दें। दसवीं के परीक्षार्थी NIOS12 <rollno> और फिर इसे 5676750 पर भेज दें। सहायक केंद्र के टोल फ्री नंबर 18001809393 पर कॉल करके या फिर Isc@nios.ac.in पर मेल भेज कर भी परीक्षार्थी अपना परिक्षा परिणाम जान सकते हैं।
