The lunch boxऔर Airlift फेम बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर को बिकनी वाले बोल्ड अंदाज में शायद ही किसी उनके किसी फैन ने देखा होगा। क्योंकि उन्होंने अब तक ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें वे ग्लैमरस भूमिका में नहीं दिखीं। लेकिन इन दिनों निमरत ने अपने हॉट एंड ग्लैमरस लुक को सोशल साइट पर दर्शाया। जी हां, हाल ही निमरत ने अब तक का सबसे हॉट Photoshoot करवाया। ये Photoshoot निमरत ने जीक्यू मैग्जीन के लिए करवाया, जिसमें काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। (Instagram) निमरत का ऐसा बोल्ड अंदाज आपने कभी नहीं देखा होगा। (Instagram) बीते दिन उन्होंने कनाडा की Cheakamus लेक में बिकिनी वाला फोटो अपलोड किया। (Instagram) कनाडा की इस लेक के बिकनी पहन पहनकर ठंडे पानी में नहाया। उन्होंने अपने फोटो पर कैप्शन में लिखा कि ठंड़े पानी में इस तरह नहाना उनकी जिंदगी का सबसे क्रेजी दिन होता है। (Instagram) पानी में कूदने की सलाह उन्हें किसी दोस्त ने दी थी। इस एक्सपीरियंस को उन्होंने खूब एन्जॉय किया। (Instagram) बता दें, इन दिनों निमरत 'वेवर्ड पाइंस' नामक टीवी सीरीज में काफी व्यस्त है।(Instagram) -
कनाडा की हरी वादियों में निमरत कौर ( Instagram)
