-

फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास नेशनल डे सेलिब्रेशन के दौरान बेकाबू ट्रक आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में घुसा, जिस कारण 75 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी यह कहा जा रहा है कि लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं की है और न ही इस हमले की किसी ओर्गेनाइजेश ने जिम्मेदारी ली है। -
फ्रेंच अधिकारियों ने इस घटना को एक साजिश के तहत हमला बताया है। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर फ्रांस के लोग बैस्टिल डे के सेलिब्रेशन में जमकर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे।फ्रेंच अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है।
-
घटना स्थल के चश्मदीद का कहना है कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं। इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं।
-
घटना स्थल के चश्मदीद का कहना है कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं। इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं। जो लोग थे वे भी काफी डरे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉरी ड्राइवर पर गोलियां बरसाईं, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल जो भी घायल लोग हैं उन्हें एंबोलेंस से अस्पताल में ले जाया गया।
-
बताया जा रहा है इस ट्रक से काफी हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिसमें से भारी मात्रा में ग्रेनेड बरामद किया गया है। लोकल एंजेसियों के मुताबिक ये आतंकी हमला हो सकता है लेकिन किसी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।
फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। -
हादसे के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी लोगों से बाहर आने की अपील गई है।
-
हमलाबारों ने न सिर्फ भीड़ पर ट्रक चढ़ाया बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है। जानकारों के मुताबिक ISIS द्वारा इस हमले की आंशका जताई जा रही है।
-
शोक मनाते मृतक पीड़ितों के परिजन
-
सड़क पर बिछी कुचली लाशें
-
Bastille Day पर जुटे लोग, ये दिन फ्रांस का एक दिन होता है, जब सभी लोग अपने परिवार के साथ जुटते हैं। इसमें छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं।